Shahdol News Body Of Newborn Was Found In Toilet Of District Hospital Police Started Investigating – Madhya Pradesh News

नवजात का शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल जिला चिकित्सालय के फीमेल मेडिकल वार्ड के टॉयलेट में एक नवजात का शव बरामद होने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस सहायता केंद्र में दी गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा नवजात के शव को कब्जे में लिया गया। फिलहाल, मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह एक-दो दिन पुराना है।
जानकारी के अनुसार, फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कोई मरीज जब प्रसाधन के लिए वहां गयी तो उसने देखा कि एक नवजात का शव वहां पड़ा हुआ है, जिससे वह काफी भयभीत हो गई, जिसके बाद इसकी जानकारी वॉर्ड में मौजूद अस्पताल कर्मियों को दी गई। फिर यह जानकारी अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस सहायता केंद्र में मौजूद पुलिस कर्मियों तक पहुंची। तत्काल ही स्थल पर जाकर पुलिस कर्मियों ने देखा तो नवजात का शव टॉयलेट में पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसका बिसरा पिजर्व कराया गया। बाद में कागजी कार्रवाई पूर्ण कर नवजात के शव को दफन करा दिया गया।
अस्पताल के अंदर कैसे आया शव
इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसमे सबसे पहले यह कि अस्पताल में डिलीवरी के बाद प्रसूति वार्ड से शव को लाकर यहां फेका गया है अथवा बाहर से लाकर। यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी कलयुगी स्त्री ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए ऐसा किया है। बहरहाल, पुलिस द्वारा हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। पूर्व में भी कई बार इस तरह के मामले अस्पताल परिसर के आसपास सामने आ चुके हैं। उन मामलो की जांच भी कागजों में दफ़न है। एक बार फिर मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच करने की बात कह रही है। थाना प्रभारी कोतवाली रावेंद्र तिवारी ने बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Source link