सीपीएल क्रिकेट मैच में दिव्यांग खिलाड़ियो का आयोजन समिति ने किया सम्मान

छतरपुर।शहर में चल रहे बाबू राम चतुर्वेदी स्टेडियम सीपीएल क्रिकेट का 10 दिनों से टूर्नामेंट चल रहा जिसमे प्रतिदिन अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है, और खेलो के महाकुम्भ का शानदार आयोजन का खेल चल रहा जिसमे मुख्य अतिथि से मैन ऑफ दा मैच का खिताब दिया जाता है। आज ए आयोजन में दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे उन्होंने क्रिकेट मैच में अव्वल आने पर स्वर्गीय ग्या प्रसाद सिंह दु देव स्मृति की समिति ने मंच पर दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित किया

सन्तोष कुशवाहा, अध्यक्ष रिजवान अहमद,उमेश मोर,बसन्त अहिरवार,शिवम अहिरवार, गिरधारी अहिरवार का शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रीमती अर्चना सिंह,उपेंद्र प्रताप सिंह,रणवीर पटेरिया,डॉ राहुल परमार,विनय पटेरिया,सुरेंद्र, गौरव गोस्वामी,, रवि त्रिपाठी,रज्जन परमार, विक्की यादव,आशीष पाठक, अश्वनी मिश्रा,काली,नितिन मिश्रा, महेंद्र शर्मा,सुरेंद्र साहू,जितेंद्र घोष, मुन्ना घोष,रॉकी परिहार,राजा भदोरिया,जितेंद्र सिंह,अप्पू राजा, सोनी,अनिमेष द्विवेदी,हरिओम त्रिपाठी,कौशलेंद्र सिंह सहित दर्शक मौजूद रहे।