विधायक निधि की राशि में छतरपुर जिले में हुआ करोड़ों रुपए का घोटाला!

छतरपुर। जिले में 6 पूर्व विधायकों के द्वारा अपने विधायक निधि की राशि एमपी एग्रो एवं नगर पालिका छतरपुर के अलावा कई नगर पंचायतों को दी गई थी। लेकिन इन एजेंसियों के द्वारा इस राशि का कोई उपयोग नहीं किया गया है। न ही राशि के कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला सांख्यिकी कार्यालय में उपलब्ध कराया गया है जिसके चलते जिला कोषालय अधिकारी ने विधायक निधि के भुगतानों पर रोक लगा दी है और बिलों को वापस जिला सांख्यिकी कार्यालय भेज दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमपी एग्रो के द्वारा विधायक निधि से करोड़ों रुपए की सामग्री खरीदी गई परंतु उनके द्वारा उपयोगिता के कोई प्रमाणपत्र संलग्र नहीं किए गए। जानकारी लगी है कि विधायक निधि का पूरा पैसा एमपी एग्रो ने ठिकाने लगाने के लिए फर्जी बिल बाउचर लगाए हैं और इस खरीदी में भारी कमीशन विधायकों को दिया गया है। इसका खुलासा अगले अंक में किया जाएगा।