The farmers crops got damaged due to rain | बारिश से किसानों की फसल हुई खराब: कलेक्टर के निर्देश पर नुकसान का जायजा लेने खेत में उतरे अधिकारी – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले में भारी बारिश से बर्बाद हुई फसल का निरीक्षण करने रविवार को सर्वे टीम पहुंची। रविवार को अवकाश होने के बावजूद कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्र के निर्देश पर सर्वे टीम खेतों में उतरी और फसलों को देखने के बाद गांवों में किसानों से बात की। कलेक्
.
जिले में पिछले 3 दिनों से मौसम बेहद खराब बना हुआ है। यहां जिले में गुरुवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों की खून-पसीने की कमाई पर मौसम की इस मार से हर किसान टूटा हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में जिले कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर रविवार को छुट्टी होने के बावजूद प्रभावित फसलों का सर्वे करने का काम शुरू किया गया।
राजस्व और अन्य संबंधित विभागों के मैदानी अमले के साथ-साथ जिला उपार्जन समिति के अधिकारियों की सर्वेक्षण दल ग्राम खजूरी, रामपुरिया, चाटूखेड़ा दांगी, अमलार, घोड़ा खेड़ा, करेड़ी, देवली चरण, सुस्तानी और अन्य प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर फसल क्षति का आकलन किया गया। अब सर्वेक्षण दल फसल नुकसानी का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को सौपेंगे।




Source link