देश/विदेश

‘तब तक नहीं मरूंगा, जब तक मोदी को…’, मंच पर तबीयत बिगड़ने पर ऐसा क्यों बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कठुआ. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा में एक जनसभा को संबोधित करते समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मेडिकल टीम को मंच पर बुलाया गया. भाषण देते हुए बोलते समय अचानक खड़गे की आवाज धीमी हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ने पर कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि डॉक्टर जांच के बाद ही बता पाएंगे कि किस वजह से उनकी तबियत बिगड़ी और उनको क्या हुआ है? बहरहाल अपने भाषण में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे. अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते.

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो चुनाव के लिए तैयार हो गए. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया. अपनी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने कहा कि जब तक पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं हटा देंगे तब तक मैं जिंदा रहूंगा और आपकी बात सुनूंगा. कांग्रेस की गारंटी युवाओं, महिलाओं के साथ है. मल्लिकार्जुन खड़गे की एक और रैली अभी होनी थी. खड़गे को कठुआ के GMC अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने खड़गे को ECG की सलाह दी है. कुछ ही देर में ECG होने के बाद रिपोर्ट आएगी. खड़गे की एक और रैली अभी उधमपुर के रामनगर में होनी थी.

FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 16:10 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!