An unknown vehicle crushed four cows on Shivpuri-Jhansi highway | शिवपुरी-झांसी हाईवे पर अज्ञात वाहन ने चार गायों को कुचला: NHAI ने गड्डे खुदवाकर दफनाया, हादसे से कुछ दूरी पर ही है गौशाला – Shivpuri News

जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अमोला क्रेशर गांव के पास शिवपुरी-झांसी फोरलेन हाईवे पर अज्ञात वाहन ने चार गायों को कुचल दिया। जिससे सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद एनएचएआई ने जेसीबी की मदद से सभी मृत गायों को हाईवे से हटाया और जेसी
.
जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अमोला क्रेशर गांव के पास शिवपुरी-झांसी फोरलेन हाईवे पर अज्ञात वाहन ने चार गौवंश को कुचल दिया। जिससे सभी गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद NHAI ने जेसीबी की मदद से सभी मृत गौवंश को हाइवे से हटवाकर जेसीबी की मदद से गड्डा खुदवाकर दफनाया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक अमोला क्रेशर गांव छान पंचायत में आता हैं। जिस जगह गौवंश दुर्घटना का शिकार हुई। उससे कुछ ही किलोमीटर दूर छान पंचायत की गौशाला संचालित है। इसके बावजूद पशु मालिकों ने अपने मवेशियों को खुल्ले में छोड़ दिया और जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिससे यह घटना घट गई। बताया गया हैं कि गाय रात के समय दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इसके बाद घंटों गौवंश का शव हाइवे पर पड़ा रहा था।
Source link