Tikamgarh received about 1.5 inches of rain in 24 hours | टीकमगढ़ में 24 घंटे में करीब डेढ़ इंच बारिश: जिले की पांच तहसीलों में 40 इंच से ज्यादा और तीन में औसत से कम बारिश – Tikamgarh News

जिले में पिछले 48 घंटे से मानसून सक्रिय है। आसमान में बादल छाए हैं और रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में जिले में करीब 1 इंच औसत बारिश दर्ज की गई। जतारा तहसील में 38 मिमी और टीकमगढ़ में 37 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही जिले म
.
आज सुबह से आसमान में बादल छाए हैं। भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में टीकमगढ़ तहसील में 37 मिली मीटर, बड़ागांव धसान में 22, बल्देवगढ़ में 1, खरगापुर में 2, जतारा में 38, मोहनगढ़ में 15, लिधौरा में 21 और पलेरा में 40 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई।
मौसम में आए बदलाव से दिन और रात के तापमान में कमी आई है। शनिवार को दिन का तापमान 30 और रात का तापमान 24 डिग्री रिकार्ड किया गया। दिन और रात का तापमान घटने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
तीन तहसीलों में औसत से कम बारिश
जिले की पांच तहसीलों में औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया है। जबकि तीन तहसीलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। टीकमगढ़ तहसील में सबसे ज्यादा 1293 मिमी यानी 52 इंच बारिश हो चुकी है।
बड़ागांव धसान में 1188, बल्देवगढ़ में 1097, खरगापुर में 1122, जतारा में 850, मोहनगढ़ में 1238, लिधौरा में 964 और पलेरा में 992 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल 28 सितंबर तक 35.9 इंच औसत बारिश रिकार्ड की गई थी। इस बार 7 इंच अधिक बारिश हो चुकी है।
Source link