स्पोर्ट्स/फिल्मी

‘Ishq Vishk Rebound’ Movie Review: उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी फिल्म

मैं ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ इस उम्मीद से देखने गया था कि मुझे एक रोमांटिक ड्रामा में एक अलग तरह की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी, लेकिन पूरी फिल्म देखने के बाद मुझे इसमें कुछ भी नया नहीं लगा… बॉलीवुड फिल्मों की वही पुरानी घिसी-पिटी प्रेम कहानियां. साल 2003 में आई शाहिद कपूर की फिल्म ‘इश्क विश्क’ के सामने ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ कहीं नहीं टिकती है. बहरहाल, हो सकता है युवा पीढ़ियों के दम पर थोड़ी बहुत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल जाए.

दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन की यह डेब्यू फिल्म है, जिनकी एक्टिंग आपको थोड़ी-बहुत किम शर्मा की याद दिला सकती है. वहीं बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख खान और काजोल के बेटे का किरदार निभाने वाले जिबरान खान की बतौर हीरो पहली फिल्म है. इनके अलावा रोहित सराफ और नैला ग्रेवाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

फिल्म की पूरी कहानी इन चारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें रोहित सराफ ‘राघव’, पश्मीना रोशन ‘सान्या’, जिबरान खान ‘साहिर’ और नायला ग्रेवाल ‘रिया’ की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में राघव, सान्या और साहिर बचपन के जिगरी दोस्त हैं और बड़े होने के साथ-साथ साहिर और सान्या की दोस्ती प्यार में बदल जाती है. उधर, राघव को अपने कॉलेज की एक लड़की रिया से प्यार हो जाता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब साहिर और सान्या का ब्रेकअप हो जाता है और राघव-सान्या एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. अब सवाल ये उठता है कि अगर राघव-सान्या एक दूसरे प्यार करने लगते हैं, तो साहिर और रिया का क्या होगा. अगर आप ये सोच रहे हैं कि राघव-सान्या के बाद साहिर-रिया के बीच प्यार पनपने लगेगा, तो आपकी सोच कितनी सही है… ये जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी.

वैसे, फिल्म काफी छोटी है, क्योंकि इसमें सेंसर बोर्ड की कैंची भी चली है. इसलिए 2 घंटे के अंदर आप फिल्म देखकर सिनेमाघर से बाहर निकल जाएंगे. वैसे फिल्म की कहानी नई नहीं है, लेकिन फिल्म के अंत में आपको थोड़ी सा ट्विस्ट देखने को जरूर मिलेगा, जिसकी आप पूरी फिल्म में कल्पना नहीं करेंगे. फिल्म का पहला हाफ थोड़ा इंटरेस्टिंग है, लेकिन सेकेंड हाफ काफी बोर करता है. फिल्म की कहानी भी काफी स्लो हो जाती है.

वैसे, फिल्म में आपको देहरादून की खूबसूरती जरूर देखने को मिलेगी. फिल्म की शूटिंग मुंबई और देहरादून में की गई है, लेकिन ज्यादातर सीन देहरादून में ही शूट किया गया है. डायरेक्शन की बात की जाए तो निपुण धर्माधिकारी ने अच्छा काम किया है. अभिनय की बात करें तो चारों मुख्य किरदारों ने आपको रोहित सराफ और पश्मीना रोशन की एक्टिंग ज्यादा पसंद आएगी. वहीं, जिबरान और नैला ग्रैवाल ने भी अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है. रोचक कोहली और अनु मलिक के संगीत फिल्म की जान हैं. साथ में बादशाह द्वारा रीक्रेट किया गया ‘गोरे गोरे मुखड़े पर काला काला चश्मा’ आपको बेहद पसंद आएंगे. रेटिंग की बात की जाए तो मेरी ओर से ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ को 2.5 स्टार.

डिटेल्ड रेटिंग

कहानी :
स्क्रिनप्ल :
डायरेक्शन :
संगीत :

Tags: Bollywood actors, Entertainment, Film review


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!