MPs arrived after crossing the river to listen to the problem | नदी पार कर समस्या सुनने पहुंचे सांसद: जिले के अंतिम गांव में रात को लगाई चौपाल,ग्रामीणों बोले पहली बार कोई नेता वोट मांगने नही समस्या सुनने आया – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू लगातार ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए गाँव गाँव पहुँच रहे है, आज वे छिंदवाड़ा जिले के सबसे आखरी गाँव कुकर पानी पहुंचे जहां मुख्य बातें यह रही कि सांसद में यहां पर घुटने घुटने तक बह रही नदी को पार किया और ग्रामीणों
.
दरअसल छिंदवाड़ा मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत सांसद जुन्नारदेव विधानसभा की ग्राम पंचायत कुकरपानी पहुंचे उन्होंने रात्रि में विश्राम किया इसके पहले ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्या जानी यह गांव छिंदवाड़ा जिले की नर्मदापुरम सीमा से लगा है।
ग्राम कुकरपानी में रात्रि में ग्राम वासियों से मिलकर उनकी समस्या को जाना और उनसे बैठकर बात की सांसद ने दूसरे दिन 28 सितंबर को ग्राम पंचायत टीमरू के ग्रामग्राम पीपलढाना पहुंचे जहां पर नदी पार करके जाना पड़ता है और बच्चों को पढ़ने के लिए नदी पार करनी पड़ती है नदी पर पुल नहीं है ,आंगनवाड़ी भवन नहीं है शिक्षकों की कमी है। ग्रामीण द्वारा बताई गई समस्या सुनकर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
सांसद ने स्वयं नदी पार की
सांसद को नदी में पुल नहीं होने की जानकारी मिलने पर वे क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ स्वयं पहुंचे और नंगे पांव नदी पार किया सांसद के इस कदम की ग्रामीण ने सराहना कि और माना की इसके पहले हमने ऐसा कोई सांसद नहीं देखा। संसद ने गांव के स्कूल में पहुँच कर बच्चों से सीधी चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी बच्चों से सीधा संवाद किया और स्कूलों के निरीक्षण दौरान शिक्षकों की कमी को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
Source link