Success Story: इस महिला ने शुरू कर दिया खुद का बिजनेस, रोजाना कमाती हैं 10-12 हजार रुपये, जानें कैसें

विश्वजीत सिंह/मुंबई:- स्टार्टअप को लेकर भारतीयों में एक अलग ही जोश देखने मिल रहा है. हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू कर रहा है. कई ऐसे स्टार्टअप है जो सफल भी हो रहे है, जिनसे प्रेरणा लेकर कम ही लागत के साथ आप भी इस तरह का कोई व्यापार शुरू कर सकते है. कई ऐसे स्टार्टअप है जिन्हें शुरू करने के लिए ख़ास कला की ज़रूरत होती है, पर मुंबई की इस लड़की ने एक कंपनी द्वारा फ्री में कंसल्टेंसी लेकर केक केक का बिजनेस शुरू किया. महीने की कमाई सुन आप दंग रह जाएँगे.
बिना पैसे दिये मुफ़्त में ले सकते है कन्सल्टेंसी
मंज़िला जो की एक केक शॉप चलाती है. इन्हें इस शॉप को शुरू करने से पहले केक बनाने का कोई अनुभव नहीं था. Local 18 से बात करते है मंज़िला बताती है कि एक केक कॉनसल्टेंसी कंपनी जिसका नाम केक काउंस्टॉलेंट है, यह कंपनी मुफ़्त में कन्सल्टेंसी देती है और बिजनेस शुरू करने में मदद करती है. इसके अलावा सिर्फ़ शॉप को सेटअप करने में जो खर्च लगता है, यह कंपनी सिर्फ़ वही लेती है. आज इन्हें एक या दो नहीं कुल तीस प्रकार के केक बनाने आता है. इनके इस शॉप में तीस तरह के अलग-अलग फ्लेवर के केक बिकते है.
महीने की कमाई सुन भरोसा नहीं होगा
मंज़िला आगे बताती है की इनके इस शॉप में रोज़ 30-35 ग्राहक आते है. दिन का लगभग 12 हज़ार कमाई हो जाता है. इन्हें सूरू से ही फ्रेंचाइजी लेने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. बिना फ्रेंचाइजी लिए ही यह महीने का तीन लाख तक के केक बीच देती है, जिसमें से इन्हें एक लाख जितना मुनाफा होता है. इनके इस शॉप में केक का भाव 300 से शुरू होता है जिस से की हर कोई खरीद सके. इनकी शॉप के कुछ केक जैसे की रेड वेलवेट, रसमलाई और पाइनएप्पल केक का कोई जवाब नहीं. इन तीन फ्लेवर के केक सबसे ज्यादा बिकते है.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 09:53 IST
Source link