Rahul Gandhi Congress Ram Mandir Cm Mohan Yadav Bjp Controversy – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम मोहन यादव ने कहा राहुल गांधी तुरंत माफी मांगें।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल डेस्क, इंदौर
विस्तार
राम मंदिर के मामले में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मप्र के सीएम मोहन यादव के बीच एक बार फिर से ठन गई है। राहुल ने 26 सितंबर को हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं आने दिया गया। उनसे कहा गया कि आप आदिवासी हो। आप अंदर आ ही नहीं सकती, अलाउ नहीं है। अयोध्या में नाच-गाना चल रहा है। उनके इस बयान पर अब मप्र के सीएम मोहन यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
राहुल ने आस्था का उपहास उड़ाया
इंदौर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा है कि अयोध्या में भगवान राम मंदिर की स्थापना को लेकर जिस तरह से राहुल गांधी ने उपहास उड़ाया, ये उनकी बहुत हल्की हरकत है। पूरा देश आक्रोश से भर उठा है। दुनियाभर के हिन्दुओं को इससे ठेस पहुंची है। मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को समझाएंगे कि उन्हें इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए। राहुल को इस बयान पर तुरंत माफी मांगना चाहिए।
इसीलिए चुनाव हारती है कांग्रेस
सीएम ने कहा कि जनता इसीलिए चुनाव में कांग्रेस से हिसाब चुकता करती है। इसीलिए तीसरी बार भी वे सत्ता से बाहर हैं। सत्ता का सवाल नहीं है, यह जनभावना का सवाल है। आस्था के केंद्रों को इस तरह से चोट पहुंचाना किसी भी तरह से उचित नहीं है।
370 पर सवाल टाल गए
पत्रकारों ने सीएम मोहन यादव से कांग्रेस के द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 वापस लाने के दावे पर भी सवाल पूछा गया जिसे उन्होंने टाल दिया। उन्होंने केवल यह कहा कि कांग्रेस हमेशा हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करती है। कितनी मेहनत के बाद अयोध्या में राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुई और अब कांग्रेस को यह देखना अच्छा नहीं लग रहा है।
Source link