मध्यप्रदेश

Information on waste management given to sarpanches of the district | जिले के सरपंचों को दी गई कचरा प्रबंधन की जानकारी: जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला बोले- घर की तरह गांव को भी रखें साफ – Singrauli News


सिंगरौली में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को जिले के बैढ़न मुख्यालय पर स्थित कचरा डिस्पोजल प्लांट का ग्राम पंचायत के सरपंचों और पंचों को भ्रमण करवाया गया। इस दौरान उन्हें कचरा प्रबंधन से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्हें बताया गया कि ग

.

कलेक्टर की लोगों से साफ-सफाई की अपील

जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने सबको कचरा प्रबंधन में भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने घरों को स्वच्छ और सुंदर रखते हैं। वैसे ही अपनी ग्राम पंचायत को भी स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है।

कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में अभी कचरा प्रबंधन की इकाई नहीं है। इसलिए सभी ग्राम पंचायत को कचरा प्रबंधन के लिए खुद से पहल करनी पड़ेगी। इसके लिए हमें सुनिश्चित करना पड़ेगा कि घरों से निकलने वाले कचरे को एक स्थान पर एकत्रित करें और जैविक खाद बनाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता दें।

इस भ्रमण कार्यक्रम में जिले के 120 जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा, उपयुक्त आरपी वैश्य सहित जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्य मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!