Mahila Congress submitted a memorandum to the Governor | महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन: विधायक भी मौके पर मौजूद, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग – Barwani News

प्रदेश में लगातार मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है। जिसको लेकर शनिवार को महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के जरिए इस तरह की घटनाओं पर सरकार के गंभीर होने के साथ-साथ स्कूलों में भी मासूम बच्चिय
.
साथ ही प्रदेश के स्कूल वाहनों में चालक के साथ एक महिला भी वाहन में अनिवार्य करने की बात कही गई है। जिससे मासूम बच्चियों को सुरक्षित स्कूल से घर और घर से स्कूल छोड़ा और लाया जा सके। महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा परमार ने कहा कि इस तरह की घटनाएं घटित होने से आमजन में एक भय का माहौल बना रहता है। सरकार को चाहिए ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेकर उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर विधायक राजन मण्डलोई ने आराेप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जिनके पास गृह विभाग भी है। वह मध्यप्रदेश में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ लगातार हो रहे यौन शोषण, बलात्कार, अपहरण की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। राजधानी जैसी जगह में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं।
विधायक मण्डलोई ने कहा कि प्रदेश में पिछले दस दिनाें में इस तरह के कई आपराधिक मामले लगातार सामने आए है। इसके लिए सरकार कड़े कदम उठाए और जिन मामलों में आरोपी फरार हैं, उनको तत्काल गिरफ्तार कर सभी मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभद्रा परमार, उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव, पानसेमल ब्लॉक अध्यक्ष भारती बाई, ठीकरी ब्लॉक अध्यक्ष ममता कराड़ी, कोलकी सरपंच इलू बाई, पूर्व पार्षद रेखा बंडे, अजित कौर सलूजा, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।



Source link