Maharashtra Chunav: चुनाव आयोग का ऐलान- महाराष्ट्र में इस तारीख से पहले कराए जाएंगे विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की संभावित तारीख को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आयोग ने कहा है कि राज्य में 26 नवंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. राज्य विधानसभा का कार्यकाल इसी तारीख को खत्म हो रहा है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि राजनीतिक दलों ने हमें दिवाली जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की घोषणा करने को कहा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हमने राजनीतिक दलों और अधिकारियों सहित सभी हितधारकों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र लोकतंत्र के उत्सव में योगदान देगा.
मुंबई में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे. राज्य में प्रलोभन मुक्त विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी हेलीकॉप्टर की जांच की जाएगी. महाराष्ट्र चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने और डीप फेक तकनीक का इस्तेमाल करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू के साथ महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने आए हुए हैं. उन्होंने राज्य पुलिस के अधिकारियों को 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज किये गये चुनावी अपराध से जुड़े मामलों की जांच तेज करने का भी निर्देश दिया.
चुनाव तैयारियों की समीक्षा
निर्वाचन आयोग का यह दल महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने मुंबई में है. उसने जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, निगम आयुक्तों, संभागीय आयुक्तों और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का प्रसार नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को इसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.
सीईसी ने सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों को राज्य में मतदान के दिन मतदाताओं की कतारों का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से मतदान केन्द्रों का दौरा कर सभी इंतजाम की समीक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने उनसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों पर कतार में खड़े मतदाताओं के लिए बेंच, पेयजल तथा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से यह भी कहा कि वे उन स्थानों पर मतदाताओं को मार्गदर्शन देने के लिए उचित संकेतक और दिशा-निर्देश सुनिश्चित करें, जहां एक ही स्थान पर कई मतदान केंद्र हैं.
आयोग ने पुलिस अधीक्षकों से लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी अपराधों को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकियों की वस्तुस्थिति की जानकारी भी मांगी और कर्मियों, ईवीएम एवं सोशल मीडिया से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा करने का निर्देश दिया.
Tags: Assembly elections, Maharashtra election 2024
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 17:52 IST
Source link