30 साल की उम्र में संभाली 13000 करोड़ की कंपनी, मानसी टाटा ने 130 साल पुराने खानदानी बिजनेस को बिखरने नहीं दिया

Success Story: राजा का बेटा ही राजा होगा, बेटी क्यों नहीं? राजा-रजवाड़ों के दौर से लेकर अब तक सिर्फ बेटे ही वंश और बिजनेस की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन, जमाना धीरे-धीरे बदल रहा है और बेटियां, बाप के लिए बोझ नहीं बल्कि मजबूत कंधा बन रही हैं. पिछले कुछ सालों में कॉरपोरेट जगत में कई बेटियों ने अपने पिता की बिजनेस विरासत को ना सिर्फ संभाला है बल्कि तेजी से बढ़ाया है. इसी कड़ी में नाम आता है मानसी टाटा किर्लोस्कर का, जो अपने पिता के बिजनेस वेंचर को संभाल रही हैं. मानसी किर्लोस्कर टाटा देश की एक अहम बिजनेस वुमेन हैं जिन्होंने अपने पिता विक्रम किर्लोस्कर की मृत्यु के बाद नवंबर 2022 में किर्लोस्कर ज्वाइंट वेंचर प्राइवेट लिमिटेड की चेयरमैन के तौर पर कमान संभाली. यह कंपनी 130 साल पुराने किर्लोस्कर ग्रुप का हिस्सा है. आइये आपको बताते हैं किर्लोस्कर परिवार की बेटी और टाटा फैमिली की बहू ने कैसे बिजनेस में नाम कमाया.
ये भी पढ़ें- कौन थे वालचंद हीराचंद, जिनकी बनाई कंपनी छाप-छापकर दे रही पैसा, आत्मनिर्भर हो रहा भारत
पिता की मौत के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी
पिता की मौत के बाद मानसी किर्लोस्कर की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्प के साथ मिलकर काम कर रही थी. किर्लोस्कर ज्वाइंट वेंचर के चेयरमैन के रूप में मानसी ने कई अन्य कंपनियों का कार्यभार संभाला है, इनमें टोयोटा इंजन इंडिया लिमिटेड, किर्लोस्कर टोयोटा टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड, टोयोटा मटेरियल हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और डेनो किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. इससे पहले मानसी किर्लोस्कर, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में थीं.
उद्योगपति नोएल टाटा के बेटे से की शादी
मानसी किर्लोस्कर टाटा ने अमेरिका के रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने अपने पिता के साथ काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे व्यापारिक समुदाय में एक सम्मानित व्यक्ति बन गईं. उन्होंने 2019 में नेविल टाटा से शादी की, जो उद्योगपति नोएल टाटा के बेटे हैं, जिससे वह रतन टाटा सहित भारतीय व्यापार दिग्गजों से जुड़े एक प्रमुख परिवार का हिस्सा बन गईं.
अपने हाई-प्रोफाइल लाइफ स्टाइल से दूर मानसी किर्लोस्कर टाटा अपने काम पर बहुत फोकस करती हैं. मानसी को अपने इनोवेटिव मैनेजमेंट एप्रोच के लिए जाना जाता है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, मानसी किर्लोस्कर टाटा, जिस कंपनी किर्लोस्कर ज्वाइंट वेंचर प्राइवेट लिमिटेड की कमान संभाल रही हैं, उसका मार्केट कैप 13273 करोड़ रुपये है.
Tags: Business news, High net worth individuals, Success Story, Successful businesswoman
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 12:22 IST
Source link