मध्यप्रदेश
Incident near Saliwada, 7 school children and a teacher injured | मधुमक्खियों ने किया हमला: सालीवाड़ा के पास की घटना, 7 स्कूली बच्चे और एक शिक्षक घायल – Seoni News

शनिवार को सिवनी के सालीवाड़ा ग्राम के पास सुबह करीब 10:30 बजे स्कूल जा रहे कुछ बच्चों और एक शिक्षक पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे शिक्षक सहित 7 छात्र घायल हो गए। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने 108 वाहन को दी थी। जिसके बाद सभी को इलाज के
.
घायलों में गौतम यादव सालीवाड़ा (16), अरविंद यादव (16), रविन्द्र धुर्वे (16), हरीश कारेआम (13), रूमी मिश्रा (22), अरुण मिश्रा (14), सककू पड़वार (16) शामिल हैं। फिलहाल सभी की स्थिति नॉर्मल है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए गए घायल
Source link