Administration is serious towards 848 women identified as high risk | हाई रिस्क में चिह्नित 848 महिलाओं के प्रति प्रशासन गंभीर: ‘सेहद की टोकरी’ अभियान शुरू, कलेक्टर ने बसों को दिखाई हरी झंडी – Ashoknagar News

जिले में विशेष स्वास्थ्य शिविर के दौरान 848 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया गया था। अब उनकी जिम्मेदारी लेकर प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा है। शनिवार को कलेक्टर कार्यालय से बसों के माध्यम से समाजसेवी महिलाओं को ”सेहत की टोकरी” वितरण करने के
.
दरअसल, 21 और 22 सितंबर को जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सहरिया गर्भवती माताओं के विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच कराई गई थी। इन शिविरों में 1,396 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमें से 848 महिलाओं को हाई रिस्क के रूप चिन्हित किया गया था। हाई-रिस्क महिलाओं को पौष्टिक पोषण आहार, एनीमिया की पूर्ति तथा लगातार स्वास्थ्य पर ध्यान देकर हाई रिस्क से बाहर निकालने कि लिए कलेक्टर ने समाजसेवी महिलाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में समाजसेवी महिलाओं और अलग-अलग सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को गोद लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को ‘सेहत की टोकरी’ कार्यक्रम के तहत सेहत की टोकरी का वितरण कराया जा रहा। जिससे गर्भवती माताओं की सेहत में सुधार और हाई रिस्क से बाहर निकाला जा सके।
Source link