A school bus full of children overturned in a ditch | बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में पलटी: बस में 15 से ज्यादा बच्चे थे सवार, बच्चों को आई मामूली चोट, टला बड़ा हादसा – shajapur (MP) News

शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील के आगखेड़ी गांव में शनिवार सुबह चेतना गुड लाइफ कॉन्वेंट स्कूल की बस पलट गई। बस बच्चों को लेकर रिछड़ी से आ रही थी उसी दौरान असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में सवार बच्चों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें कालापीपल सा
.
जुलाई से अभी तक छह हादसे
जुलाई से लेकर अब तक शाजापुर जिले में स्कूल वाहनों के पलटने और दुर्घटनाओं के छह मामले सामने आ चुके हैं। पहले की घटनाओं में एक स्कूल वाहन पलटने से 15 से ज्यादा बच्चे घायल हो चुके हैं, जिसके बाद अभिभावकों ने हंगामा किया था। विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
दुर्घटनाओं के पीछे प्रमुख कारण पुराने और असुरक्षित स्कूल वाहनों का संचालन बताया जा रहा है। जिले के अधिकांश स्कूलों में 10 वर्ष से अधिक पुराने वाहन चल रहे हैं। प्रशासन और आरटीओ द्वारा केवल कागजी खानापूर्ति की जा रही है, जिससे बच्चों की जान जोखिम में है।
Source link