Uncontrolled truck crushed a student in Rewa | रीवा में अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को कुचला: 13 वर्षीय छात्रा की हुई मौत ; आक्रोशित परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की – Rewa News

रीवा के मनिकवार में सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत हो गई। बताया गया कि शनिवार सुबह 13 वर्षीय छात्रा धान लोड ट्रक की चपेट में आ गई।जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना मनिकवार बस स्टैंड के पास की है।
.
जानकारी के मुताबिक प्रतिभा चौरसिया पिता अजय चौरसिया कक्षा आठवीं की छात्रा है। जो सुबह अपने घर से बाजार की ओर अपने बुआ के साथ जा रही थी। तभी धान से लदे ट्रक क्रमांक UP64,AT 3873 ने साइड से टक्कर मार दी। छात्रा टक्कर खाकर सड़क पर गिरी और ट्रक में फंस गई। जिसे ट्रक कुछ दूर तक घसीटते हुए साथ ले गया। सड़क दुर्घटना में छात्रा के सिर पर गंभीर चोट आई,जो मौत का कारण बना।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और चालक को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है
Source link