देश/विदेश

पति-पत्‍नी ऐश से जीते थे जिंदगी, महाराजाओं की तरह थे शान-ओ-शौकत, कमाई का तरीका जान पुलिस के भी छूटे पसीने – husband wife live luxury royal life weird way of income police in complete shock earn lakhs of rupees just doing this

नई दिल्ली. पति-पत्‍नी ने मिलकर फ्रॉड का ऐसा जाल बिछाया कि आमलोग से लेकर पुलिस तक परेशान हो गई. हालात ऐसे हो गए कि पुलिस को आरोपी हसबैंड-वाइफ पर इनाम तक घोषित करना पड़ा. दिल्ली पुलिस ने रेलवे टेंडर और अन्य ठेके दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पति और पत्‍नी फ्रॉड के जरिये इतना पैसा कमा लिया था कि लग्‍जरी लाइफ जीते थे. आसपास के लोग उनकी शान-ओ-शौत को देखकर दंग थे. अब पुलिस ने उनके कारनामे और क्राइम का राज खोला है.

पुलिस ने बताया कि मीनाक्षी अग्रवाल और उसके पति अभिषेक अग्रवाल को धोखाधड़ी के दो मामलों में अपराधी घोषित किया गया था और महिला के बारे में सूचना देने पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने आगे बताया कि मीनाक्षी को गुरुवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उनका पति अभी भी फरार है. डीसीपी (क्राइम) सतीश कुमार ने बताया कि मीनाक्षी और अभिषेक ने अपनी योजनाओं में निवेश करने का लालच देकर कई लोगों को ठगा था.

चार्जशीट में ED का दावा- लालू यादव ही सबकुछ करते थे तय, वही हैं मुख्‍य साजिशकर्ता

जीते थे राजा-महाराजाओं की जिंदगी
DCP ने बताया कि दंपति ठगी के पैसे से शानदार जिंदगी जीते थे और अच्छी कमाई का दिखावा करते थे. पुलिस के अनुसार दिल्ली के डाबरी निवासी विजय राज ने साल 2021 में दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की शिकायत दर्ज कराई थी. राज ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी योजनाओं में 50 लाख रुपये से अधिक का निवेश किया था. पुलिस ने बताया कि इसी तरह एक अन्य व्यक्ति राहुल गुप्ता को रेलवे में एक ठेका दिलाने के लिए 3.18 करोड़ रुपये निवेश करने का लालच दिया गया था, जिसने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

गिरफ्तारी, जमानत और फिर से वही खेल
DCP ने आगे बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें अदालत से जमानत मिल गई. इस बीच राजस्थान के जयपुर में छिपी मीनाक्षी को पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि अभिषेक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. बता दें कि रेलवे में टेंडर के नाम पर घोटाले की बात पहले भी सामने आ चुकी है. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन जैसे घोटाले भी सामने आ चुके हैं.

Tags: Delhi police, Indian railway, Indian Railway news, National News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!