Afghanistan Bomb Blast : अफगानिस्तान में एक और बम विस्फोट, 3 दिन के अंदर दूसरा बड़ा ब्लास्ट

हाइलाइट्स
अफगानिस्तान में एक और बम विस्फोट, फराह प्रांत के प्रवेश द्वार पर हुआ ब्लास्ट
2 दिन पहले बल्ख प्रांत में हुए बम ब्लास्ट में 6 लोगों की गई थी जान
काबुल: अफगानिस्तान में बम विस्फोट की बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया गया कि फराह प्रांत के प्रवेश द्वार पर बम विस्फोट हुआ है. बम विस्फोट को लेकर अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. इस घटनाक्रम को लेकर अभी और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
टोलो न्यूज के अनुसार विस्फोट फराह प्रांत के प्रवेश द्वार पर हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस प्रांत के देहक गेट पर हुए विस्फोट में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई है. आपको बता दें कि फराह कल्चर इंफॉर्मेशन के प्रमुख अब्दुल सबांव हैं. अब्दुल सबांव ने विस्फोट की पुष्टि की, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. फिलहाल अभी घटना की और जानकारी को लेकर प्रतीक्षा की जा रही है.
मंगलवार को हुए बम विस्फोट में हुई थी 6 लोगों की मौत
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद से लगातार अस्थिरता का माहौल है. यहां लगातार हिंसा की खबरें भी सामने आती रही हैं. हाल ही में मंगलवार की सुबह भी उत्तरी अफगानिस्तान में एक बस के पास सड़क किनारे बम विस्फोट भी हुआ था. बल्ख प्रांत में हुए इस बम विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई थी. बल्ख प्रांत में बम को सड़क के किनारे एक छकड़ा गाड़ी के अंदर लगाया गया था. विस्फोट उस समय हुआ था जब मंगलवार की सुबह हिराटन गैस और पेट्रोलियम विभाग की कर्मचारियों से भरी बस वहां से गुजर रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Afghanistan Blast, Afghanistan news, World news
FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 14:09 IST
Source link