अजब गजब

Chunav Manch: क्या बहन विनेश फोगाट के खिलाफ प्रचार करेंगी बबीता फोगाट? दिया ये जवाब

Image Source : INDIA TV
बीजेपी नेता बबिता फोगाट

India TV Chunav Manch: पूर्व महिला पहलवान और हरियाणा बीजेपी की नेता बबीता फोगाट इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में शिरकत कर रही हैं। बबीता फोगाट ने दावा किया कि इस बार भी बीजेपी की प्रदेश में सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठ को लोग समझ चुके हैं। कांग्रेस के जुमले झूठे हैं। लोग कांग्रेस को समझ चुके हैं।

टिकट न मिलने के सवाल पर क्या बोलीं बबीता

टिकट नहीं मिलने के सवाल पर बबीता फोगाट ने कहा कि पार्टी ने जो भी मेरे लिए तय किया उसका सम्मान करती हूं। मैं पार्टी के निर्णय साथ खड़ी हूं। मेरा मानना है कि दल से बड़ा देश होता है। टिकट मिले नहीं मिले मायने नहीं रखता लेकिन मैं देश सेवा के लिए खड़ी हूं। बबीता फोगाट ने कहा कि कांग्रेस नेता विनेश बहन हैं और बहन आगे भी रहेंगी। मैंने विनेश के साथ कुश्ती खेली है। मैने ओलंपिक में विनेश को कुछ सुझाव भी दिए थे।  

विनेश के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के सवाल पर क्या बोलीं बबीता

विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के सवाल पर बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कहा कि पार्टी जो भी कहेगी उसका वह पालन करेंगी। अभी तक विनेश के खिलाफ प्रचार करने का उन्हें कोई सुझाव नहीं मिला है। विनेश कहती हैं वह साल 2032 तक खेलना चाहती थीं तो वह बताएं उनका करियर किसने खराब किया।

वजन घटाने की जिम्मेदारी खिलाड़ी की होती है

बबीता ने कहा कि वेट घटाने की जिम्मेदारी खिलाड़ी की होती है। वजन घटाने के लिए तो प्रधानमंत्री नहीं जा सकते। ओवरवेट होने की वजह से विनेश से पहले मैं भी डिस्क्वालीफाई हुई थी। विनेश के पीछे जरुर किसी की सोच है। मैंने कभी खिलाड़ियों पर राजनीति नहीं की। 

 




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!