Rain at many places in last 24 hours | पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश: बिजली गिरने से 1 की मौत, जिले में आज भी गरज चमक के साथ बरसात की संभावना – Mandsaur News

गुरुवार को जिले में गरज चमक के साथ गरोठ, भानपुरा, सीतामऊ पिपलियामंडी, बालागुड़ा, बूढ़ा मल्हारगढ़ में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई।
.
मौसम विभाग ने अगले दो दिन मालवा निमाड़ के जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। जिले के कुछ स्थानों पर आज भी गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। दो दिन के बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई भी हो सकती है।
जिले में अब तक 33.85 औसत बारिश दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश हो रही है। इस तरह का मौसम अगले 2 दिन तक और बना रहेगा, फिर सिस्टम कमजोर जाएगा।
बिजली गिरने से एक की मौत
गुरुवार को हुई गरज चमक के साथ बारिश से सीतामऊ क्षेत्र के लदुना में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर सोयाबीन की कटाई कर रहे मोकीम (35) की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अब्दुल खेत में सोयाबीन काट रहा रहा था इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिले में कहां-कितनी बारिश
जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 33.85 इंच (860 एमएम) औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1310.78 फीट पहुँच गया है।
- मंदसौर- 747 एमएम
- सीतामऊ- 901 एमएम
- सुवासरा- 911 एमएम
- गरोठ- 850 एमएम
- भानपुरा- 769 एमएम
- मल्हारगढ़- 847 एमएम
- धुंधडका- 883 एमएम
- शामगढ़- 1157 एमएम
- संजीत- 705 एमएम
- कयामपुर- 754 एमएम
- भावगढ़- 93 एमएम
Source link