Traffic will be diverted in Sagar today | सागर में शुक्रवार को डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक: सिविल लाइन से पीलीकोठी मार्ग बंद; कैंट और गोपालगंज के रास्ते जा सकेंगे कटरा बाजार – Sagar News

सागर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
सागर में 27 सितंबर शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम पीसीटी ग्राउंड में रखा है। जिसमें मुख्यमंत्री समेत देश-विदेश के उद्योगपति हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे।
.
आयोजन को देखते हुए यातायात पुलिस ने शुक्रवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। कुछ रास्ते डायवर्ट किए गए हैं तो कुछ पर आमजनता की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिसमें सिविल लाइन चौराहा से पीलीकोठी की ओर जाने वाले मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
इमानुअल स्कूल तिराहा से पहलवान बब्बा की ओर जाने वाले मार्ग पर आम जनता की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। कृष्णगंज तिराहा और एमएलबी स्कूल तिराहा से पहलवान बब्बा की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।
इसके अलावा झंडा चौक से पीटीसी ग्राउंड वाला मार्ग, पीटीसी ग्राउंड मुख्य द्वार से एमएलबी तिराहा से तहसीलदार बंगला तिराहा से पहलवान बब्बा मंदिर तक का मार्ग (मुख्य कार्यक्रम स्थल के चारों ओर का मार्ग) आम जनता के लिए पूर्णतः: प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्गों से आवागमन कर सकेंगे लोग
- आयोजन के दिन 27 सितंबर को सिविल लाइन से कटरा की ओर जाने वाली आम जनता सिविल लाइन से कैंट या जिला पंचायत कार्यालय होकर कटरा की ओर आवागमन कर सकते हैं।
- कृष्णगंज तिराहा से सिविल लाइन की ओर जाने वाले लोग कृष्णगंज वार्ड होकर इमानुअल स्कूल से बीएसएनएल कार्यालय मार्ग होकर सिविल लाइन की ओर आवागमन कर सकते हैं।
- एमएलबी स्कूल तिराहा और झंडा चौक तिराहा से सिविल लाइन की ओर जाने वाले लोग लाल स्कूल गोपालगंज से होकर कालीचरण तिराहा से सिविल लाइन वाले मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
कार्यक्रम स्थल पर ऐसी रहेगी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आने वाले अतिथियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें होमगार्ड कार्यालय ग्राउंड, खेल परिसर के बाजू में स्थित मैदान, वात्सल्य स्कूल ग्राउंड, इमानुअल स्कूल ग्राउंड, डीएफओ बंगला के पीछे वाला मैदान को पार्किंग के लिए निर्धारित किया है। यहां सभी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
Source link