मध्यप्रदेश

Sehore: Bhairunda Police Revealed Two Major Thefts In The Town, Rs 25 Lakh Cash Recovered, One Arrested – Amar Ujala Hindi News Live


सीहोर में चोरी के माल की जानकारी देती पुलिस
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सीहोर जिले की भैरूंदा पुलिस ने कस्बे में हुई दो बड़ी चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी गए माल में से 25 लाख नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त की। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं छह आरोपी फरार हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तारशुदा आरोपी व फरार आरोपीगण पूर्व मे चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं।

Trending Videos

पुलिस के अनुसार दो बड़ी चोरियों में 07 अगस्त को फरियादी निलेश अग्रवाल पिता स्व भगवान दास अग्रवाल निवासी स्वप्न सिटी भैरुंदा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़कर व घर में अंदर घुसकर कमरे में रखा लाकर चुराकर ले गए जिसमें नगदी रुपये व सोने-चांदी के जेवरात रखे थे। इसी प्रकार गायत्री मीणा पत्नी रामेश्वर मीणा निवासी स्तुति बिहार कालोनी भैरुंदा ने दिनांक 07 अगस्त को रिपोर्ट की कि घर का ताला तोड़कर सोकेस में रखे नगद 60 हजार रुपये एक मंगल सूत्र व चांदी की पायल, चांदी के पांच छोटे सिक्के कुल मशरुका 70 हजार रुपये चोरी कर ले गए हैं। फरियादियों की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 379/24 धारा 331(4), 305ए बीएनएस व अपराध क्र0 381/24 धारा 331(4),305ए बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले में थाना प्रभारी भैरुंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार चोरी गया मशरुका व अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी की गई। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना, सीसीटीवी कैमरे एवं तकनीकी मदद से संदेही कुंदन भावर पिता राजमल भावर (28) साप्न निवासी ग्राम त्रतु राज कालोनी थाना बान्दला जिला झाबुआ को मानन खेडा नीमच रोड पर पकडकर पूछताछ की, जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने 6 साथी कमल बाछडा पिता बगदीराम बाछडा निवासी पिपलिया रुंडी जिला नीमच, श्रीराम मालवीय,निलेश निवासी हाट पिपलिया जिला नीमच, राहुल बाछडा, अभिषेक बाछडा निवासी ग्राम चंडोनी जिला नीमच व रवि वाछडा निवासी किशनपुर जिला नीमच के साथ अभिषेक बाछडा की कार से आकर दोनों चोरियां करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी कुंदन भावर के पेश करने पर स्वपन सिटी के मकान में चोरी एक लाकर जिसमें सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रुपये में से 24 लाख 80 हजार रुपये व स्तुति बिहार कॉलोनी के मकान से चोरी किए गए मशरुका कुल कीमती 60 हजार रुपये में से शेष बचे 20 हजार रुपये जब्त किए। घटना के अन्य 6 आरोपीगण फरार हैं। इनकी तलाश पतारसी जारी है।

पुलिस के अनुसार आरोपीगण में से आरोपी कुंदन भावर पेशे से ट्रक ड्रायवर है उसने उसके रिश्तेदार कमल बाछडा के साथ मिलकर नीमच से लखनादोन लाइन पर ट्रक चलाने के दौरान घटना के करीब डेढ महीने पूर्व घटना स्थल की रेकी की गई थी एवं रेकी पश्चात अपने साथीगणो के साथ घटना को अंजाम दिया गया था।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!