मध्यप्रदेश

The collector reprimanded the officers | कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार: कहा, सड़कों पर मौजूद गोवंश को हटाए, चालानी कार्रवाई कड़ाई से करें – Morena News


कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में यातायात संबंधी बैठक कलेक्टर अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर अस्थाना ने आरटीओ एवं ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिये कि नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले मालिकों पर चालानी का

.

कलेक्टर अस्थाना ने कहा कि पिछली बैठक में निर्देश दिये गये थे कि पुराना हॉस्पीटल गेट व बस स्टेण्ड पर ई-रिक्शा रूकने के लिये मिट्टी मुरम डालकर एक अतिरिक्त पाइप लगाकर रस्सा से रौ बनाई जाये, ताकि ई-रिक्शा उसी रौ में आकर रूके और सवारियों को बिठा सकें। इससे एमएस रोड़ पर ट्राफिक व्यवस्था खराब न हो।

कलेक्टर ने कहा कि छौंदा टॉल प्लाजा पर एक अतिरिक्त लेन एम्बुलेंस के लिये छोड़नी चाहिये। मेरे द्वारा पिछली बैठक में भी निर्देश दिये गये थे। उन्होंने कहा कि एम्बूलेंस के निकलने के लिये एक रोड़ स्पेशल रहे, इसमें कोई भी ट्रक, ट्रोला नहीं निकलना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि छौंदा टोल प्लाजा प्रतिदिन के जाम के हालातों को सुधारे और प्रतिदिन मुझे फोटोग्राफ्स उपलब्ध करायें। छौंदा टोल प्लाजा पर जाम के हालात नहीं सुधरे तो कार्यवाही के लिये पत्र जारी किया जायेगा।

17 लाइसेंस किए गए निरस्त

पिछले तीन माह में ऐसे वाहन चालकों के 17 लायसेंस निरस्त किये है, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एक पत्र निर्माण विभागों को जारी करें कि बरसात के बाद पुल-पुलिया डेमेज हुये होंगे, उन्हें तत्काल दुरूस्त करायें और ब्लॉक स्पॉट पर सांकेतिक निशान लगायें।

नगर निगम की कार्रवाई असंतोषजनक

कलेक्टर अस्थाना ने कहा कि शहरी सीमा में आवारा पशुओं से होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिये नगर निगम को प्रतिदिन ट्रोला चलाकर आवारा गौवंश को आसपास की गौशालाओं में छोड़ने के निर्देश दिये गये थे। किन्तु निगम के द्वारा मात्र 72 गायों को गौशालाओं में शिफ्ट किया गया है, यह कार्य संतोषजनक नहीं है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अगले 15 दिवस में शहर की एमएस रोड़ से 300 आवारा गौवंशो को नगर के आसपास बनी गौशालाओं में भिजवायें, इसके लिये भले ही उन्हें ट्रोला किराये पर क्यों न लेना पड़े। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि प्रतिदिन भेजी जाने वाली गौवंश की संख्या मोबाइल पर भेजे।

यातायात विभाग को दी नसीहत

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि चालानी कार्यवाही में ट्रैफिक पुलिस कोताई न बरतें, नियमों का पालन होना चाहिये। ट्रैफिक पुलिस नेम प्लेट लगाकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अगस्त और सितम्बर माह में कितनी चालानी कार्यवाही की गई है, उसकी जानकारी से अवगत करायें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फ्लाईओवर के नीचे सिविल वर्क 15 दिन में पूर्ण हो जायेगा, उसके बाद बस ऑपरेटर्स नियमों का पालन करते हुये बसों का संचालन करें। बैठक में बस ऑपरेटर्स एवं अन्य नागरिकों के सुझाव भी प्राप्त हुए हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!