SDM in Bhopal is given the responsibility of inspecting schools | भोपाल में SDM को स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी: मासूम से रेप केस के बाद स्कूलों में पहुंच रहे; बच्चों से भी बात कर रहे – Bhopal News

शहर वृत्त एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बुधवार रात में हमीदिया हॉस्पिटल में पहुंचकर निरीक्षण किया था।
भोपाल के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की बच्ची से रेप के मामले के बाद अब अफसर सभी प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी एसडीएम को स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है। एसडीएम बच्चों से भी बात कर रहे हैं
.
गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव अशोका गार्डन के एक-दो स्कूलों का निरीक्षण भी कर चुके हैं। उन्होंने छात्राओं से भी पूछा कि कोई बेड टच तो नहीं करता। गुरुवार को शहर वृत्त एसडीएम आशुतोष शर्मा, टीटी नगर एसडीएम डॉ. अर्चना रावत शर्मा, एमपी नगर एसडीएम एलके खरे समेत अन्य एसडीएम ने भी स्कूलों के संबंध में जानकारी ली। एक सप्ताह में निरीक्षण की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी।
हॉस्पिटल की सुरक्षा पर भी फोकस दूसरी ओर, हॉस्पिटल में डॉक्टर की सुरक्षा पर भी फोकस है। हमीदिया, जेपी, काटजू समेत अन्य सरकारी बड़े अस्पतालों का एसडीएम निरीक्षण कर रहे हैं। एसडीएम शर्मा हमीदिया हॉस्पिटल में पहुंचकर बैठक भी कर चुके हैं। शनिवार को भी वे डॉक्टरों की सुरक्षा और अतिक्रमण पर मीटिंग करेंगे।
Source link