स्पोर्ट्स/फिल्मी

WTC फाइनल में केएल राहुल की जगह ईशान किशन को मौका, भारतीय टीम में कई बदलाव | Ishan Kishan replaces KL Rahul in WTC final 2023 against australia

Ishan Kishan named injured KL Rahul: चोटिल केएल राहुल की जगह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ईशान किशन को टीम में शामिल कर लिया गया है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Ishan Kishan


World
Test
Championship
final
against
Australia:

वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
की
भारतीय
टीम
में
केएल
राहुल
चोटिल
होने
के
कारण
शामिल
नहीं
किए
गए
हैं।
केएल
राहुल
के
चोटिल
होने
के
बाद
उनकी
जगह
किस
खिलाड़ी
को
मौका
दिया
जाएगा,
इस
बात
की
चर्चाएं
जोरों
पर
थी।


ईशान
किशन
को
मौका
:
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
जून
में
खेले
जाने
वाले
फाइनल
मैच
के
लिए
भारतीय
टीम
में
कुछ
बदलाव
किए
गए
हैं।
सोमवार
को
भारतीय
चयनकर्ताओं
ने
केएल
राहुल
के
रिप्लेसमेंट
का
एलान
किया।
राहुल
की
जगह
ईशान
किशन
को
टीम
में
जगह
दी
गई
है।
ईशान
किशन
अब
फाइनल
मैच
में
भारत
के
लिए
खेलते
नजर

सकते
हैं।


केएस
भरत
भी
टीम
का
हिस्सा
:
केएल
राहुल
की
तरह
ईशान
किशन
विकेटकीपर
बल्लेबाज
है।
भारतीय
टीम
में
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
मैच
के
लिए
केएस
भरत
मौजूद
है।
लेकिन
बॉर्डर
गावस्कर
ट्रॉफी
में
उनका
प्रदर्शन
बेहद
साधारण
रहा
था।
ऐसे
में
ईशान
किशन
को
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
मौका
दिया
जा
सकता
है।


भारतीय
टीम
में
कई
बदलाव:

केएल
राहुल
के
अलावा
भी
टीम
में
कुछ
और
बदलाव
किए
गए
हैं।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
स्टार
ओपनर
श्रतुराज
गायकवाड़,
मुंबई
के
सूर्यकुमार
यादव
और
दिल्ली
कैपिटल्स
के
पेसर
मुकेश
कुमार
को
स्टैंड
बाय
प्लेयर्स
में
शामिल
किया
गया
है।
ये
तीनों
खिलाड़ी
टीम
के
साथ
ऑस्ट्रेलिया
जाएंगे।


दूसरी
बार
फाइनल
खेलेगा
भारत:

भारतीय
टीम
लगातार
दूसरी
बार
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
फाइनल
मुकाबला
खेलने
वाली
है।
पिछली
बार
साल
2021
में
फाइनल
मुकाबले
में
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
भारतीय
टीम
को
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
ऐसे
में
भारत
की
कोशिश
पहली
बार
खिताब
जीतने
की
होगी।

IPL 2023: 10 मैचों में 46 करोड़ 90 लाख की कमाई, स्टार स्पोर्ट्स पर पैसों की बारिश, धोनी-कोहली का जलIPL
2023:
10
मैचों
में
46
करोड़
90
लाख
की
कमाई,
स्टार
स्पोर्ट्स
पर
पैसों
की
बारिश,
धोनी-कोहली
का
जल


भारत
की
टेस्ट
टीम:

रोहित
शर्मा
(कप्तान),
शुभमन
गिल,
चेतेश्वर
पुजारा,
विराट
कोहली,
अजिंक्य
रहाणे,
ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
केएस
भरत
(विकेटकीपर),
रविचंद्रन
अश्विन,
रवींद्र
जडेजा,
अक्षर
पटेल,
शार्दूल
ठाकुर,
मोहम्मद
शमी,
मोहम्मद
सिराज,
उमेश
यादव,
जयदेव
उनादकट।

English summary

Ishan Kishan replaces KL Rahul in WTC final 2023 against australia


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!