मध्यप्रदेश

Second death due to dengue in Gwalior this season | इस सीजन ग्वालियर में डेंगू से दूसरी मौत: तीन दिन पहले आई थी डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट, हॉस्पिटल में तोड़ा दम – Gwalior News


इस सीजन की डेंगू से यह दूसरी मौत है। तीन दिन पहले डेंगू की हुई थी पुष्टि।

ग्वालियर में लगातार पांव पसार रहे डेंगू से बुधवार को इस सीजन की दूसरी मौत हो गई है। सिरोल निवासी 45 वर्षीय छत्रपाल सिंह सेंगर को तीन दिन पहले प्राइवेट लैब से आई रिपोर्ट में डेंगू डिटेक्ट हुआ था। जिसके बाद वह एक नर्सिंग होम में भर्ती थे, जहां बुधवार क

.

इस सीजन में पहली मौत पांच दिन पहले 21 सितंबर को हरिशंकरपुरम में विवेक यादव की हुई थी। अभी तक 600 के लगभग डेंगू पॉजिटिव केस आ चुके हैं। बुधवार को 318 मरीजों में से 54 को डेंगू होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 37 ग्वालियर शहर व 17 अन्य शहरों के हैं। लगातार बढ़ते डेंगू केस के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।

ग्वालियर में लगातार बारिश के बाद अब डेंगू का खतरा मंडराने लगा है। ग्वालियर में हर दिन के साथ डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को डेंगू से ग्वालियर में दूसरी मौत भी रिकॉर्ड हुई है। शहर के पॉश इलाका सिरोल में रहने वाले छत्रपाल सिंह सेंगर की बिड़ला हॉस्पिटल में मौत हो गई है। उनको सात दिन से फीवर आ रहा था। तीन दिन पहले उन्होंने एक निजी क्लीनिक पर चेकअप कराया था और डेंगू के लिए टेस्ट कराया था। तीन दिन पहले प्राइवेट लैब से आई रिपोर्ट में उनको डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। छत्रपाल सिंह की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिस पर उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिरोल में मृतक के घर के आसपास घर-घर जाकर जांच की मच्छरों का लार्वा नष्ट कराया है। बुधवार को 54 डेंगू पॉजिटिव ग्वालियर में बुधवार को 318 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 54 पॉजीटिव केस पाए गए। इस सीजन जनवरी से अभी तक कुल 8320 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 527 पॉजिटिव केस पाए गये हैं, जो बढ़कर 600 के पार हो गए हैं। जिनका उपचार किया गया। दिन पर दिन डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि जिला प्रशासन, नगर निगम व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड़ पर है। हर दिन सर्वे किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि मलेरिया कार्यालय की टीम नियमित सर्वे कर डेंगू प्रभावित क्षेत्र में जाकर सर्वे तथा दवा का छिड़काव कर रहे हैं। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए समझाया भी जा रहा है। साथ ही बुखार के केसों की जांच कर रहे है। जनजागरूकता के लिए नगर निगम के वाहनों के माध्यम से माइकिंग द्वारा डेंगू से बचाव का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!