He went to Churhela village and told how much damage has been done to the crops | कलेक्टर ने लगाई चौपाल: चुरहेला गांव में जाकर बोले कितनी फसल का हुआ है नुकसान – Morena News

वर्षा से फसल की स्थिति का जायजा लेने के लिए कलेक्टर अंकित अस्थाना मुरैना विकासखंड के ग्राम चुरहेला पहुंचे। चुरहेला में कलेक्टर ने पंचायत भवन पर बैठकर ग्रामीणों से रूबरू हुए एवं पिछले दिनों लगातार वर्षा से फसल में नुक़सान को लेकर किसानों से विस्तार से
.
चौपाल में ग्रामीणों ने एकराय होकर कलेक्टर को अवगत कराया कि बारिश के हुए नुकसान के बारे में राजस्व पटवारियों ने क्षति का आंकलन कर लिया है। रबी फसल को ध्यान में रखते हुए जिस किसान को जितनी खाद, बीज की आवश्यकता है वह उनको प्राप्त हो रही है। अभी खाद, बीज की कोई समस्या नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि मैदानी कर्मचारी समय पर सभी गाँवों में आते हैं। कभी किसी कृषक को कोई मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है तो अवश्य देते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। भ्रमण के समय मुख्य कार्यपालिक अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, बानमौर तहसीलदार डॉ. महेश सिंह कुशवाह सहित राजस्व अधिकारी एवं बढ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Source link