पांच बार बने डिप्टी सीएम, फिर भी CM की कुर्सी क्यों है दूर? अजित पवार ने आखिर बता दी अपने मन की बात – ncp leader ajit pawar 5 time deputy cm why chief minister crown still far away interesting reply

मुंबई. चाचा शरद पवार की पार्टी को तोड़कर उसे डिवाइड करने वाले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि वह भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी गाड़ी डिप्टी सीएम तक आकर ही रुक जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) आगामी विधानसभा चुनाव सहयोगी BJP और शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ मिलकर महायुति के बैनर तले लड़ेगी. अजित पवार ने आगे कहा कि उनकी पार्टी का सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होने का सवाल ही नहीं उठता है.
महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में शुमार अजित पवार 5 बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह एक बार भी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक नहीं पहुंच सके हैं. क्या वजह है कि सीएम की कुर्सी के इतने नजदीक पहुंचकर भी अजित पवार एक बार भी मुख्यमंत्री नहीं बन सके? इस पर अजित पवार ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी गाड़ी डिप्टी सीएम पद तक आने के बाद अटक जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि अब इसमें हम क्या करें.
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 22:59 IST
Source link