मध्यप्रदेश

A district banned rogue was selling illegal liquor in Rewa | रीवा में जिला बदर बदमाश बेच रहा था अवैध शराब: आरोपी पर 11 मामले हैं दर्ज ; पुलिस ने किया गिरफ्तार – Rewa News


रीवा में 11 अपराध करने वाले अपराधी का जिला बदर किया गया था। लेकिन बदमाश जिले में रहकर ही शराब की तस्करी कर रहा था।आरोपी चेन स्नेचिंग से लेकर,मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में आरोपी है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

.

रीवा की मनगवां थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ पेशवर और जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सचिन पटेल पिता उमेश पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बसेडा आदतन अपराधी है। 25 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मनगवां के नवनिर्मित गार्डन के पास दो व्यक्ति भारी मात्रा में देशी शराब को लेकर बिक्री के लिए खड़े हुए हैं। सूचना पर टीम ने मौके पर पहुचकर कार्यवाही करते हुए आरोपी को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

आरोपी के खिलाफ एक साल पहले जिला बदर का आदेश जारी किया गया था। जिसके उल्लघंन पर आरोपी के खिलाफ थाना मनगवां में अप.क्र. 451/2024 धारा 14 राज्य सुरक्षा अधि. 1990 का अपराध भी दर्ज किया गया है। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ थाना मनगवां में कुल 08 अपराध और थाना रायपुर कर्चुलियान में 2 और थाना सिटी कोतवाली रीवा में 01 (हत्या के प्रयास) का अपराध दर्ज है। इस तरह कुल 11 अपराध प्रकरण आरोपी के खिलाफ पंजीबद्ध हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने आरोपी का जेल वारंट जारी करते हुए उसे केन्द्रीय जेल भेज दिया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!