IIM से बिना कैट के पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलता है यहां एडमिशन, जानें तमाम डिटेल

IIM Course: ग्रेजुएट की पढ़ाई करने के बाद अक्सर देखा गया है कि अधिकांश लोग मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हैं. मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले लोगों की पहली पसंद IIM होती है. लेकिन यहां से पढ़ाई करने के लिए लोगों को कैट की परीक्षा को पास करना होता है. अगर इसे पास करने में असफल रहते हैं, तो IIM से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सकता है. लेकिन IIM के एक ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जहां बिना कैट के भी एडमिशन पा सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) रायपुर ने एक्जीक्यूटिव लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे बैच की घोषणा कर दी है. इस प्रोग्राम के लिए संस्थान ने एकेडमी ऑफ डिजिटल हेल्थ साइंसेज के साथ साझेदारी की है. इस प्रोग्राम के लिए आवेदन 1 अगस्त 2024 से शुरू हो गए हैं. इसमें केस स्टडीज़ वास्तविक दुनिया से जुड़ा विजन प्रदान करेंगी, जबकि लाइव इंटरैक्शन फैकल्टी और उद्योग विशेषज्ञों के साथ जुड़ाव को बढ़ावा देंगे. सीखने के अनुभव को और समृद्ध करने के लिए आईआईएम रायपुर में आयोजित इमर्सिव वर्कशॉप प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल प्रदर्शन प्रदान करेंगे. उम्मीदवारों का मूल्यांकन क्विज़ और केस स्टडी के आधार पर किया जाएगा.
आईआईएम रायपुर के डायरेक्टर डॉ. राम कुमार काकानी ने इस प्रोग्राम को लेकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी का दिन है क्योंकि दोनों संस्थानों ने छोटे, लघु और मध्यम अस्पतालों (एमएसएमएच) को देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में अत्यंत महत्वपूर्ण माना है. हमने सीनियर मैनेजमेंट को और अधिक स्किल बनाने और बड़े पैमाने पर परिवर्तन को संभव बनाने के लिए इस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम को साझा तौर पर विकसित किया है.
आईआईएम में एडमिशन पाने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों के कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट की पढ़ाई में प्राप्त अंकों का विश्लेषण किया जाएगा.
वर्क एक्सपीरियंस: आपके पास जो भी कार्य अनुभव है, उसकी अवधि और क्षेत्र को ध्यान में रखा जाएगा.
ऐसे मिलेगा एडमिशन
उम्मीदवार जो कोई भी इसके लिए आवेदन करेंगे उनका प्रोफ़ाइल पहले चरण में चुना जाएगा. इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के दौरान एक पैनल आपके व्यक्तित्व और योग्यता का मूल्यांकन करेगा. इसके बाद उनके परफॉर्मेंस के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
NEET में टॉप 1 रैंक, 12वीं में 95.8% मार्क्स, यहां से की MBBS की पढ़ाई, अब करते हैं ये काम
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी
Tags: Education news
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 19:01 IST
Source link