एसडीएम निशा बांगरे ने किया गौशाला निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण

संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश जल्द मिलेगा गौवंश को आसरा
लवकुशनगर – सड़कों पर भटकते गौवंश को आश्रय देने के लिए नवागत एसडीएम निशा बांगरे ने उपजेल के पीछे सैकड़ों बीघा गौचर जमीन का निरीक्षण किया तथा राजस्व कर्मचारियों एवं नगरपरिषद सीएमओ को निर्देशित किया।
एसडीएम ने कहा कि गौशाला निर्माण हेतु गौचर भूमि का आवश्यकता अनुसार सीमांकन किया जाए ताकि सड़कों पर भटकते गौवंश को सहारा मिल सके।
गौवंश के लिए नगरपरिषद ने भी उस जगह पर साढ़े सात लाख रुपये से करवाया था निर्माण, एक बड़ी राशि चढ़ी थी भ्रष्टाचार की भेंट
नवागत एसडीएम ने गौवंश हेतु गौशाला के लिए जिस गौचर जमीन का निरीक्षण किया है उस जगह पूर्व में भी नगरपरिषद ने सड़कों पर घूम रहे गौवंश की रक्षा करने के लिए 7.49 लाख की लागत से निर्माण करवाया था जिसमे ठेकेदार द्वारा पानी के लिए चार सीमेंट के टैंक और लगभग तीन एकड़ में कटीले तार की फेंसिंग कर गेट बनाकर गौशाला का नाम दे दिया गया था जिसमे गौवंश के लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं कि गई थी और शासन की एक बड़ी राशि को ठिकाने लगाया गया था इसको लेकर नगर के लोगों ने किए गए भ्रष्टाचार को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की आवाज भी उठाई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई।
आज बुधवार की सुबह एसडीएम निशा बांगरे द्वारा जब गौशाला निर्माण हेतु जमीन का निरीक्षण किया जा रहा था तब भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाबूराम सिंह ने एसडीएम से कहा कि पूर्व में गौशाला निर्माण के नाम पर किये गए भ्रष्टाचार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।