Dispute between revenue RI and farmer | राजस्व आरआई और किसान के बीच विवाद: आरआई बोले- ऑफिस में थूकने से रोका तो पीटा; किसान का आरोप- कई लोगों ने पकड़कर पीटा – Ashoknagar News

अशोकनगर की तहसील कार्यालय में बुधवार की दोपहर एक किसान और राजस्व आरआई के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर अधिकारियों ने पुलिस को बुलाकर किसान को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस किसान पर धारा 151 की तहत कार्यवाही करेगी। किसान और अधिकारी दोनों
.
राजस्व आरआई सुखबीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि मैं अपने ऑफिस में था। इसी दौरान एक किसान आया और मेरी कुर्सी पर बैठ गया। वह बोला मैं राजपुर से आया हूं और वहां के पटवारी का नाम पूछने लगा। जब मैंने कहा कि मैं नहीं जानता पुराने पटवारी का नंबर दे देता हूं पता कर लेना। इसी दौरान उसने वहीं पर गुटका थूक दिया, जब उसे रोका तो उसने हमला कर दिया। जिससे मेरे हाथ की उंगली में चोट लगी है। साथ ही टीशर्ट भी फाड़ दी।
किसान का नाम बलराम पुत्र मौंजीलाल अहिरवार उम्र 40 वर्ष निवासी राजपुर है। मामले में किसान ने बताया कि मैं गिरदावल ऑफिस में फतेहपुर हल्का के पटवारी का फोन नंबर लेने के लिए गया था। मेरे मुंह में सुपारी रखी थी जिसे मैने एक किनारे में फेंक दी। इतने में कई लोग आ गए और मेरे साथ मारपीट कर दी। हालांकि, किसान का कहना है की उसे चोट नहीं लगी है।
Source link