पटना से जल्द चलेगी छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, सातवीं का भी सामने आया प्लान! मुजफ्फरपुर के लिए नमो भारत ट्रेन का ऐलान

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Bihar Vande Bharat Train: बिहार को जल्दी ही दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है. पटना से चलने वाले छठी वनदे भारत ट्रेन की घोषणा तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर भी दी है, जो गोरखपुर रूट पर चलाई जाएगी. वही…और पढ़ें
पटना से गोरखपुर नई वंदे भारत ट्रेन का ऐलान किया गया.
हाइलाइट्स
- पटना से मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन.
- पटना से चलेगी छठी वंदे भारत ट्रेन वाया छपरा सीवान गोरखपुर पहुंचेगी.
- मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक चलेगी अमृत भारत ट्रेन, रेल मंत्री ने की घोषणा.
पटना/मुजफ्फरपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. इनमें मुजफ्फरपुर से तीन ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. इसके तहत मुजफ्फरपुर से पटना के बीच नमो भारत ट्रेन चलेगी, जबकि लंबी दूरी के लिए वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन का ऐलान किया गया है. बता दें कि 50 से 100 किलोमीटर के लिए नमो भरे भारत ट्रेन चलाया जाना है जो कि मुजफ्फरपुर से पटना के बीच शुरू की जाएगी. वहीं, लंबी दूरी के लिए वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने की भी घोषणा की गई है. बिहार के लोगों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि पटना और गोरखपुर के बीच जल्दी ही वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा.
रेल मंत्री ने वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए एक तरह से समय सीमा भी बता दी और उम्मीद की है कि 2025 के अंत तक यह रेल सेवा शुरू हो सकती है. वंदे भारत ट्रेन चलने से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच की यात्रा सुगम हो जाएगी. हाई स्पीड ट्रेन की सुविधा मिल जाने से पटना और उत्तर प्रदेश के बीच की दूरी कम हो जाएगी. जानकारी यह भी आई है कि पटना से गोरखपुर के बीच जो ट्रेन चलेगी वह छपरा सिवान होते हुए गोरखपुर तक जाएगी. हालांकि, इसके वाया मुजफ्फरपुर चलाने की भी खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही हैं, लेकिन इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
पटना से वर्तमान में 5 वंदे भारत ट्रेन
जानकारी के लिए यह भी बता दें कि वर्तमान में बिहार से आठ वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इनमें पांच ट्रेन पटना से खुलती है. जिनमें पटना हावड़ा वंदे भारत, पटना रांची वंदे भारत, पटना लखनऊ वंदे भारत, पटना टाटानगर वंदे भारत और पटना न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत चलाई जाती है. अब पटना से छठी वंदे भारत भी शुरू की जाएगी जो गोरखपुर तक चलेगी. इसके अलावा पटना और भागलपुर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की जा सकती है, जो पटना से चलने वाली 7वीं वंदे भारत होगी.
भागलपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन का हो सकता है ऐलान
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी भागलपुर के कृषि विभाग के कार्यक्रम में भाग लेंगे और उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान भागलपुर से पटना के बीच नई वंदे भारत ट्रेन की घोषणा कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, रेलवे के अधिकारी इसकी तैयारी में भी जुट गए हैं. हालांकि, इस पर भी आधिकारिक रूप से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. इस बीच मुजफ्फरपुर से देश की राजधानी दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.
मुजफ्फरपुर से नमो भारत और अमृत भारत ट्रेन
वहीं, पटना से मुजफ्फरपुर के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. पटना और मुजफ्फरपुर के बीच नमो भारत ट्रेन के चलने से राज्य के लोगों को एक बेहतर और तेज यात्रा का अनुभव मिलेगा. इससे बिहार के दोनों मुख्य शहरों बीच आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा संभव हो पाएगी. इससे राज्य में नए रेलवे नेटवर्क का विकास का होगा. बता दें कि बिहार में कुल 98 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है, जिन्हें अमृत स्टेशन का नाम दिया गया है. इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलेगा.
February 10, 2025, 18:12 IST
Source link