मध्यप्रदेश
Middle-aged man swept away in the strong current of Sindh river | सिंध नदी के तेज बहाव में बहा अधेड़: सुबह वापस शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन, पितृपक्ष की क्रिया के लिए गया था नदी – datia News

सेवड़ा से निकली सिंध नदी मे मंगलवार (24 सितंबर) शाम करीब 6 बजे एक अधेड़ पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने NDERF की टीम के साथ रेस्क्यू शुरू किया। हालांकि, अंधेरा होने कारण पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। रेस्क्यू ऑपरेशन स
.
थाना प्रभारी गौरव शर्मा ने बताया कि, रामदास जाटव पिता डाबोली जाटव (50 ) निवासी नागिल मोहल्ला वार्ड अपने परिजनो के साथ नदी पितृपक्ष की कुछ क्रिया के लिए पहुंचा था। पैर स्लिप हो जाने के कारण वह नदी के तेज बहाव में बह गया। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू सुबह वापस से चालू किया जाएगा।
Source link