More than 150 villagers reached the collectorate | 150 से ज्यादा ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे: कहा- सर्वे में नाम, फिर भी नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ – Khargone News

जिले में मुख्यमंत्री आवास आवंटन को लेकर हितग्राही परेशान हो रहे हैं। बमनाला और पीपलझोपा गांव के 150 से ज्यादा हितग्राहियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीएम आवास योजना में लाभ देने की मांग की। उनका कहना है सर्वे में उनका नाम होने के बावजूद उन्हें
.
महिला हितग्रहियों का कहना है लाडली लक्ष्मी बहना आवास प्लस योजना में आवेदन दिया है लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिला है। उन्होंने पारिवारिक स्थिति का हवाला देते हुए संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी को ज्ञापन देकर आवास दिलाने की मांग की। अफसर ने उन्हें नियमानुसार पात्रता के अनुसार लाभ दिलाने का भरोसा दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर पर हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य जारी किए है। लेकिन जो सूची जारी की गई है उसमें उनके नाम का उल्लेख नहीं है। पंचायत स्तर पर उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। जिसकी जांच होनी चाहिए।

Source link