Nagaland police arrested a youth from Jabalpur | जबलपुर के युवक को नागालैंड पुलिस ने किया गिरफ्तार: सोशल मीडिया में पहले की दोस्ती, फिर न्यूड वीडियो किए वायरल; नागालैंड पुलिस ले जाएगी आरोपी को साथ – Jabalpur News

पहले सोशल मीडिया में युवती से दोस्ती की, इसके बाद उसकी न्यूड वीडियो को वायरल करने के मामले में नागालैंड पुलिस ने मध्यप्रदेश के पाटन में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम विक्रम सिंह 24 है जो कि जबलपुर से आईटीआई कर रहा है। करीब चार मा
.
जबलपुर निवासी विक्रम सिंह ने युवती के न्यूड वीडियो अपने कुछ दोस्तो को दिए, जिसके बाद धीरे धीरे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए। युवती को जब उसके वीडियो वायरल होने की जानकारी लगी तो उन्होंने नागालैंड स्टेट साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए पूरी कहानी बताई। युवती के बयान दर्ज करने के बाद नागालैंड पुलिस ने पाटन निवासी विक्रम सिंह की चेटिंग निकाली और फिर सेकस्युल हार्समेंट सहित आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया
मंगलवार को नागालैंड की तीन सदस्यीय पुलिस जबलपुर के पाटन पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस की मदद से विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद थाने लाया गया, जहां विधिवत गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश करने के बाद अपने साथ नागालैंड ले जाएगी।
नागालैंड पुलिस में पदस्थ डीएसपी लाइका एम अचूमी ने बताया कि नागालैंड की एक युक्ति की शिकायत पर विक्रम सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश के पाटन में रहने वाले विक्रम सिंह पर आरोप है कि उसने पहले तो युक्ति से उसके न्यूड वीडियो मांगे और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल किया है। युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर पूछताछ के लिए रिमांड ली जाएगी।
Source link