The weather changed again | फिर बदला मौसम का मिजाज: चौथी बार स्ट्रांग सिस्टम के कारण बारिश की एक्टिविटी शुरु, तेज बारिश के आसार – Dhar News

मौसम में हुए परिवर्तन का असर धार सहित ग्रामीण अंचल में भी देखने को मिल रहा है। सितंबर माह में चौथी बार स्ट्रांग सिस्टम के कारण बारिश की एक्टिविटी शुरु हो गई है। एक दिन पूर्व दोपहर से बदले मौसम के कारण देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा। सबसे अधिक बारिश
.
ग्रामीण अंचल के तिरला, गंधवानी सरदारपुर में भी दो-दो इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश का दौर रहा। शहर में करीब 10 दिनों बाद बारिश ने दस्तक दी।
मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गया हैं, इस वजह से ही बारिश का दौर फिर से शुरु हो गया है। तीन दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने भारी बारिश के अलर्ट वाले जिलों में धार को भी शामिल किया है।
उमस के कारण परेशानी बढ़ी
मानसून के मौसम में भी लोगों को गर्मी व उमस का एहसास हो रहा है। मानसून को शुरु हुए तीन माह पूरे होने वाले हैं, इसके बावजूद गर्मी कम नहीं हुई है।
इसके पीछे कि वजह एक जैसी तेज बारिश का नहीं होना बताया जा रहा है। इस साल शुरु से ही बारिश रुक-रुककर हो रही है। धार शहर को औसत बारिश के रुप में 33 इंच बारिश की जरुरत होती है।
इसके विपरीत अभी तक साढे 31 इंच ही बारिश हुई है। ऐसे में औसत बारिश से ही शहर अभी दूर है, जिसके कारण तालाबों का जलस्तर बहुत अधिक नहीं बढा है। पिछले वर्ष शहर में अभी तक 36 इंच बारिश हो चुकी थी। इस हिसाब से भी शहर में पांच इंच बारिश कम हुई है।
एक जून से लेकर 24 सितंबर सुबह तक जिले में पिछले साल औसत बारिश 886-2 मिमी बारिश यानी 34 इंच बारिश हुई थी। इस साल 791 मिमी यानी 31 बारिश हो चुकी है।
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में 31 इंच, तिरला में 24 इंच, पीथमपुर में 33 इंच, नालछा में 36 इंच, बदनावर में 30 इंच, सरदारपुर में 35 इंच, कुक्षी में 32 इंच, बाग में 41 इंच, निसरपुर में 25 इंच, डही में 21 इंच, मनावर में 28 इंच, उमरबन में 27 इंच, गंधवानी में 35 इंच, धरमपुरी में 29 इंच बारिश हो चुकी है।
Source link