Weather took a turn in Chhindwara | छिंदवाड़ा में मौसम ने ली करवट: 24 घँटे में गरज चमक के साथ जमकर हुई बारिश, फिर गिर सकता है पानी – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में एक बार फिर मौसम में करवट ली है। बीते 24 घंटे में छिंदवाड़ा जिले में कुल 4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे में छिंदवाड़ा में 2, अमरवाड़ा में 1.02 बिछुआ में 11 परासिया में 2 जुनारदेव में 1, चाँद में 0.2 बा
.
अब तक पूरे जिले में कुल 1220 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है जबकि पिछले साल महज 1191 मिलीमीटर बारिश हुई थी। 25 घँटे में मोहखेड़, तामिया, चौरई, हर्रई में लोगों को बारिश से राहत मिली है।
बन रहा लो प्रेशर एरिया
मानसूनी एक्टिव फिर से सक्रिय हो रही है। ऐसे में जिन स्थानों पर लो प्रेशर एरिया बन रहा है वहां पर गरज चमक, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जिले में मंगलवार को भी गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
Source link