Maihar’s in-charge minister got the garbage removed from Ghantaghar | मैहर की प्रभारी मंत्री ने घंटाघर में उठवाया कचरा: अस्पताल में भी किया श्रमदान, प्रसूति वार्ड में बच्चे को दिया ‘मोहन’नाम – Satna News

प्रदेश की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और मैहर जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह सोमवार को अपने प्रवास के दौरान मैहर के घंटाघर से पुरानी सब्जी मंडी तक और सिविल अस्पताल में चलाए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल हुईं। प्रभारी मंत्री ने श्रमद
.
ये भी रहे उपस्थित
इस मौके पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य जयंती तिवारी, कलेक्टर रानी बाटड, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम मैहर विकास सिंह, सीएमओ लालजी ताम्रकार, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, संतोष सोनी, नितिन ताम्रकार, विकास तिवारी सहित नगर पालिका सफाई मित्र उपस्थित रहे।
किया नवजात का नामकरण
मैहर जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने सिविल अस्पताल मैहर में चल रहे सफाई अभियान के दौरान महिला एवं प्रसूति वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में भर्ती महिला मरीजों का हाल-चाल जाना और अस्पताल से मिलने वाली उपचार सेवाओं तथा सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।

प्रसूति वार्ड में भर्ती एक महिला ने प्रभारी मंत्री राधा सिंह से हाल ही में जन्मे नवजात के नामकरण करने का आग्रह किया। प्रभारी मंत्री ने नवजात बच्चे का नामकरण मोहन किया। उन्होंने अस्पताल में लंबे समय से सेवा दे रही सीनियर नर्स ओमना को नियमित और सेवा भाव से मरीजों की सेवा करने पर प्रोत्साहित कर उनका आभार व्यक्त किया।
देखें तस्वीरें….



Source link