WI vs IND: भारतीय टीम को मिला नया कप्तान, वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का हुआ ऐलान | WI vs IND Indian team announced for T20 series in West Indies No rohit and kohli

Cricket
oi-Naveen Sharma
Indian
T20
Team
for
West
Indies
Tour:
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
टी20
सीरीज
के
लिए
भारतीय
टीम
की
घोषणा
कर
दी
गई
है।
कुछ
नए
चेहरों
को
टीम
में
जगह
दी
गई
है।
रवि
बिश्नोई
को
टीम
इंडिया
में
वापस
बुलाया
गया
है।
खास
बात
यह
भी
है
कि
रोहित
शर्मा
और
विराट
कोहली
दोनों
ही
इस
टीम
का
हिस्सा
नहीं
हैं।
मुंबई
इंडियंस
के
लिए
आईपीएल
में
धाकड़
खेल
का
प्रदर्शन
करने
वाले
तिलक
वर्मा
को
टीम
में
शामिल
किया
गया
है।
उनको
पहली
बार
टीम
इंडिया
में
जगह
मिली
है।
मुकेश
कुमार
को
भी
इस
टीम
में
शामिल
किया
गया
है।
हार्दिक
पांड्या
को
कप्तानी
सौंपी
गई
है।
सूर्यकुमार
यादव
को
उपकप्तान
बनाया
गया
है।

वेस्टइंडीज
दौरे
पर
भारतीय
टीम
पांच
टी20
मैचों
की
सीरीज
खेलने
वाली
है।
हालांकि
इस
सीरीज
में
अभी
काफी
समय
है।
इससे
पहले
भारतीय
टीम
वहां
रेड
बॉल
क्रिकेट
खेलेगी।
तीन
वनडे
मैचों
की
सीरीज
भी
खेली
जानी
है।
अंत
में
फटाफट
क्रिकेट
देखने
को
मिलेगा,
सीरीज
के
अंतिम
दो
मैच
फ्लोरिडा
में
होंगे।
बीसीसीआई
ने
अपने
बयान
में
कहा
कि
सीनियर
चयन
समिति
ने
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
भारत
की
टी20
टीम
का
ऐलान
किया
है।
रोहित
शर्मा
की
अनुपस्थिति
में
हार्दिक
पांड्या
को
कप्तान
बनाया
गया
है।
सूर्यकुमार
यादव
उपकप्तान
होंगे।
Ashes
2023:
साइमन
टॉफेल
ने
दागे
8
तीखे
सवाल,
इंग्लैंड
टीम
को
इशारों-इशारों
में
कहा
ढोंगी
ग्रुप
आईपीएल
में
इस
बार
धाकड़
खेल
का
प्रदर्शन
करने
वाले
कुछ
खिलाड़ियों
को
टीम
में
शामिल
किये
जाए
की
उम्मीद
थी।
तिलक
वर्मा
को
टीम
में
शामिल
कर
लिया
गया
लेकिन
रिंकू
सिंह
को
जगह
नहीं
मिली।
रिंकू
सिंह
को
टीम
में
शामिल
करने
की
मांग
लगातार
हो
रही
थी।
विराट
कोहली
के
नहीं
होने
के
कारण
नम्बर
तीन
पर
संजू
सैमसन
खेल
सकते
हैं।
Alert🚨:
#TeamIndia‘s
squad
for
T20I
series
against
the
West
Indies
announced.
https://t.co/AGs92S3tcz—
BCCI
(@BCCI)
July
5,
2023
भारतीय
टी20
टीम
ईशान
किशन,
शुभमन
गिल,
यशस्वी
जायसवाल,
तिलक
वर्मा,
सूर्यकुमार
यादव,
संजू
सैमसन,
हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),
अक्षर
पटेल,
युजवेन्द्र
चहल,
कुलदीप
यादव,
रवि
बिश्नोई,
अर्शदीप
सिंह,
उमरान
मलिक,
आवेश
खान,
मुकेश
कुमार।
English summary
WI vs IND Indian team announced for T20 series in West Indies No rohit and kohli