स्पोर्ट्स/फिल्मी

WI vs IND: भारतीय टीम को मिला नया कप्तान, वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का हुआ ऐलान | WI vs IND Indian team announced for T20 series in West Indies No rohit and kohli

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Indian
T20
Team
for
West
Indies
Tour
:
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
टी20
सीरीज
के
लिए
भारतीय
टीम
की
घोषणा
कर
दी
गई
है।
कुछ
नए
चेहरों
को
टीम
में
जगह
दी
गई
है।
रवि
बिश्नोई
को
टीम
इंडिया
में
वापस
बुलाया
गया
है।
खास
बात
यह
भी
है
कि
रोहित
शर्मा
और
विराट
कोहली
दोनों
ही
इस
टीम
का
हिस्सा
नहीं
हैं।

मुंबई
इंडियंस
के
लिए
आईपीएल
में
धाकड़
खेल
का
प्रदर्शन
करने
वाले
तिलक
वर्मा
को
टीम
में
शामिल
किया
गया
है।
उनको
पहली
बार
टीम
इंडिया
में
जगह
मिली
है।
मुकेश
कुमार
को
भी
इस
टीम
में
शामिल
किया
गया
है।
हार्दिक
पांड्या
को
कप्तानी
सौंपी
गई
है।
सूर्यकुमार
यादव
को
उपकप्तान
बनाया
गया
है।

indian cricket team

वेस्टइंडीज
दौरे
पर
भारतीय
टीम
पांच
टी20
मैचों
की
सीरीज
खेलने
वाली
है।
हालांकि
इस
सीरीज
में
अभी
काफी
समय
है।
इससे
पहले
भारतीय
टीम
वहां
रेड
बॉल
क्रिकेट
खेलेगी।
तीन
वनडे
मैचों
की
सीरीज
भी
खेली
जानी
है।
अंत
में
फटाफट
क्रिकेट
देखने
को
मिलेगा,
सीरीज
के
अंतिम
दो
मैच
फ्लोरिडा
में
होंगे।

बीसीसीआई
ने
अपने
बयान
में
कहा
कि
सीनियर
चयन
समिति
ने
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
भारत
की
टी20
टीम
का
ऐलान
किया
है।
रोहित
शर्मा
की
अनुपस्थिति
में
हार्दिक
पांड्या
को
कप्तान
बनाया
गया
है।
सूर्यकुमार
यादव
उपकप्तान
होंगे।

Ashes 2023: साइमन टॉफेल ने दागे 8 तीखे सवाल, इंग्लैंड टीम को इशारों-इशारों में कहा ढोंगी ग्रुपAshes
2023:
साइमन
टॉफेल
ने
दागे
8
तीखे
सवाल,
इंग्लैंड
टीम
को
इशारों-इशारों
में
कहा
ढोंगी
ग्रुप

आईपीएल
में
इस
बार
धाकड़
खेल
का
प्रदर्शन
करने
वाले
कुछ
खिलाड़ियों
को
टीम
में
शामिल
किये
जाए
की
उम्मीद
थी।
तिलक
वर्मा
को
टीम
में
शामिल
कर
लिया
गया
लेकिन
रिंकू
सिंह
को
जगह
नहीं
मिली।
रिंकू
सिंह
को
टीम
में
शामिल
करने
की
मांग
लगातार
हो
रही
थी।
विराट
कोहली
के
नहीं
होने
के
कारण
नम्बर
तीन
पर
संजू
सैमसन
खेल
सकते
हैं।


भारतीय
टी20
टीम

ईशान
किशन,
शुभमन
गिल,
यशस्वी
जायसवाल,
तिलक
वर्मा,
सूर्यकुमार
यादव,
संजू
सैमसन,
हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),
अक्षर
पटेल,
युजवेन्द्र
चहल,
कुलदीप
यादव,
रवि
बिश्नोई,
अर्शदीप
सिंह,
उमरान
मलिक,
आवेश
खान,
मुकेश
कुमार।

English summary

WI vs IND Indian team announced for T20 series in West Indies No rohit and kohli




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!