Teenager who left home to take exam goes missing: Angry family members protest at police station in the evening, Pune Maharashtra | शिकायत करने थाने पहुंचे परिजनों से अव्यवहार करने का आरोप, विरोध में परिजनों ने प्रदर्शन किया

- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandsaur
- Teenager Who Left Home To Take Exam Goes Missing: Angry Family Members Protest At Police Station In The Evening, Pune Maharashtra
मंदसौर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बादरी गांव में दो दिन से लापता स्कूली छात्र को पुलिस ढूंढ नहीं पाई। वहीं आरोप है कि गुरुवार को पुलिस ने पीड़ित पक्ष के साथ बुरा व्यवहार किया। इससे नाराज ग्रामीण कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद के साथ नारायणगढ़ थाने का घेराव करने पहुंचे। ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने के सामने धरने पर बैठ गए। करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन के बाद मल्हारगढ़ एसडीओपी रघु केसरी पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश देते हुए 2 दो दिनों गुमशुदा छात्र को पता लगाने का आश्वासन दिया। हालांकि उसे आज ही खोज लिया गया।
इसके बाद ग्रामीण माने और प्रदर्शन समाप्त किया। जानकारी के अनुसार शासकीय शिक्षक दिनेश सुथार का पुत्र विशाल पिपलियामंडी के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 11 वी कक्षा में अध्यनरत है। बादरी गांव से वह रोज पिपलियामंडी अप-डाउन करता था। छात्र के भाई राहुल ने बताया की 12 सितंबर मंगलवार को विशाल दोपहर एक बजे घर से स्कूल परीक्षा देने के लिए निकला था। परीक्षा में अनुपस्थिति रहने पर स्कूल के प्राचार्य ने इसकी सूचना उसके पिता दिनेश को फोन पर दी थी। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने नारायणगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।
पुलिस ने कहा बेटा बिगड़ैल था, संभालकर रखना था
दो दिन की तलाशी के बाद गुरुवार को परिजन नारायणगढ़ थाने पहुंचे और बेटे का पूछने अपर एसआई संजय प्रताप सिंह ने छात्र को बिगड़ैल बताते हुए परिजनों से बुरा बर्ताव किया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के बुरे बर्ताव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और थाने के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले में एसपी अनुराग सुजानिया ने गलत व्यवहार करने वाले एसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
शाम को महाराष्ट्र के पुणे से मिला छात्र
दिनभर चले घटनाक्रम बाद शाम 7 बजे पुलिस ने गुम हुए बालक को ढूंढ निकाला। बताया का रहा है बालक गांव से पुणे महाराष्ट्र अपनी बहन के यंहा चला गया था। वाहन एक ऑटो वाले को शंका हुई तो उसने बालक से जानकरी लेकर मंदसौर पुलिस को सुचना दी है। बालक को लेने परिजन पुणे के लिए निकले हैं।


Source link