मध्यप्रदेश

Attempt To Kill Restaurant Operator – Anuppur News

भालूमाडा थाना अंतर्गत बदरा में मोटरसाइकिल में सवार दो अज्ञात युवकों ने रेस्टोरेंट संचालक को गोली मारने का प्रयास किया। जब वह अपने इस प्रयास में सफल नहीं हुई तो मौके से भाग निकले इसके बाद रेस्टोरेंट संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।




मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र के भालूमाडा थाना अंतर्गत बदरा आईटीआई के पास रेस्टोरेंट संचालक शिवांश सिंह के ऊपर दो नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां चला दीं। इसकी शिकायत थाना में की गई है। पुलिस ने रात में ही घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल की।

Trending Videos

घटना के बारे में बताया जाता है कि एनएच 43 रेस्टोरेंट के संचालक शिवांस सिंह अपने होटल से गोडारू नदी तिराहे जायसवाल की दुकान तक जा रहे थे, जहां रास्ते में आईटीआई कॉलेज के पास गाड़ी रोककर बाथरूम करने उतरे। इस दौरान मोटरसाइकिल में सवार दो बदमाश जिनमें से एक ने हेलमेट पहना हुआ था वह दूसरे ने मुंह में कपड़ा बंधा हुआ था, चलती गाड़ी से फायर करते हुए भाग गए। पुलिस घटनास्थल सहित आसपास लगे कैमरों की जांच पड़ताल कर रही है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार बना हुआ था।

पंप के सामने सजता है जुआ

फरियादी शिवांश सिंह ने बताया कि पंप के सामने गौशाला के समीप आए दिन नामचीन बदमाशों द्वारा जुआ फड़ का संचालन किया जाता रहा है। इस कारण होटल के आसपास भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बना रहता है। थाना प्रभारी भालूमाड़ा राकेश उईके ने कहा कि घटनास्थल का स्वयं निरीक्षण किया गया है। मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!