Two youths robbed an old man after entering his house | घर में घुसकर दो युवकों ने बुजुर्ग को लूटा: VIDEO: चंदा मांगने के बहाने दाखिल हुए थे, पांच हजार की नकदी और सोने की अंगूठी छीन ले गए – Bhopal News

भोपाल में 81 साल के बुजुर्ग के साथ घर में घुसकर लूट का मामला सामने आया है। गुरुद्वारे का चंदा मांगने के बहाने दिनदहाड़े घर में दाखिल हुए दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी वृद्ध से पांच लाख रुपए नकद और सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए हैं। पु
.
पुलिस के मुताबिक फ्लैट क्रमांक-पांच, सतगुरु अपार्टमेंट बैरागढ़ निवासी रामचंद खंडवानी (81) कारोबारी रहे हैं। सोमवार दोपहर करीब एक बजे वह अपने फ्लैट में अकेले थे। उनके पुत्र अपने काम पर गए थे जबकि प्राइवेट स्कूल में टीचर बहू भी ड्यूटी पर गई थीं। दोपहर करीब एक बजे घर के मेनगेट की घंटी बजी। रामचंद खंडवानी ने दरवाजा खोला तो सामने दो पगड़ीधारी खड़े नजर आए। उन्होंने बुजुर्ग से गुरुद्वारे के लिए चंदा मांगा। कुछ सोचकर रामचंद चंदा देने के लिए तैयार हो गए और दरवाजा खुला छोड़कर पैसे लेने भीतर वाले कमरे में चले गए।
मौका मिलते ही घर में घुसे बदमाश
मौका मिलते ही दोनों बदमाश भी घर में घुस गए और उनके पीछे-पीछे भीतर वाले कमरे तक पहुंच गए। दोनों आरोपियों ने कमरे की टेबिल पर रखा पर्स उठा लिया। उसमें रखे पांच हजार रुपए नगद निकाल लिए और रामचंद खंडवानी की सोने की अंगूठी भी डरा-धमकाकर उतरवा ली। मौत का भय दिखाकर दोनों आरोपी वहां से भाग खड़े हुए।
बेटे बहू के लौटने पर दी सूचना
फरियादी रामचंद खंडवानी ने अपने बयान में बताया कि दोनों आरोपियों ने उन्हें डरा-धमकाकर सोफे पर बिठा दिया था। बदमाशों के भागने के बाद मारे डर के करीब दस मिनट तक वह सोफे पर ही बैठ रहे। उसके बाद उन्हें समझ में आया कि बदमाश उनके पैसे व अंगूठी ले गए हैं। लिहाजा वह किसी तरह अपने फ्लैट से उतरकर नीचे रोड पर आ गए। वहां उन्हें कोई नहीं दिखा। तब उन्होंने अपने बेटे व बहू को मोबाइल पर घटना की सूचना दी।
Source link