Vedika murder case accused gets bail | वेदिका हत्याकांड के आरोपी को मिली जमानत: भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा एक साल बाद आएगा जेल से बाहर,हाईकोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी – Jabalpur News

जबलपुर में करीब 1 साल पहले एमबीए छात्रा की भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई जिसके बाद भाजपा नेता को सशर्त जमानत हाईकोर्ट से मिली है। हाईकोर्ट ने भाजपा नेता को 50000 रुपए के निजी
.
16 जून 2023 को भाजपा नेता प्रियांशु विश्वकर्मा ने संजीवनी नगर स्थित लीला ग्रुप आफ बिल्डर एवं डेवलपर्स के ऑफिस में छात्रा वेदिका को फोन करके बुलाया। इसी दौरान प्रियांशु की पिस्टल से फायरिंग हो गई गोली सीधे वेदिका के पेट को चीरते हुए कमर में जा लगी। घटना के बाद आरोपी इलाज के लिए वेदिका को एक निजी अस्पताल में ले गया और फिर इलाज के बाद ही उसे कई घंटे तक अपनी कार में लेकर घूमता रहा। इसके बाद भाजपा नेता दमोहनाका स्थित एक बड़े अस्पताल में वेदिका को भर्ती करवाने के बाद मौके से फरार हो गया। करीब 11 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार वेदिका ने दम तोड़ दिया। वेदिका की मौत से पहले उसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें उसका कहना था कि प्रियांश विश्वकर्मा ने उसे गोली मारी है।
याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता अनिल खरे ने कोर्ट को बताया कि अभी तक इस मामले में करीब 18 से अधिक गवाहों के बयान हो चुके हैं और आरोपी लंबे समय से जेल में बंद है इसलिए उसे जमानत का लाभ दिया जाए। वह छात्रा की तरफ से दलील देते हुए अधिवक्ता सिद्धार्थ दत्त ने कोर्ट को बताया कि आरोपी एक प्रभावशाली परिवार से संबंध रखता है और उसे जमानत दिए जाने पर वह साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ भी कर सकता है। बहरहाल हाई कोर्ट ने प्रियांश विश्वकर्मा को 50000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है।
Source link