24 proposals passed in the council meeting | परिषद की बैठक में 24 प्रस्ताव पास: कांग्रेस पार्षदों ने छह में सुधार के सुझाव दिए – Harda News

नगर पालिका सभागृह में सोमवार को परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शामिल 24 प्रस्तावों में से छह पर कांग्रेस पार्षदों ने लिखित आपत्ति दर्ज कराते हुए उनके सुधार के लिए सुझाव दिए है।
.
पूर्व मंत्री और सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल ने कहा कि शहर के विकास को लेकर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य और केंद्र सरकार से राशि लाकर शहर के सभी 35 वार्डों का विकास किया जाएगा। वहीं, शहर को सुंदर बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एलआईजी भवन विक्रय, सेनेटरी लैंडफिल साइट पर शेड निर्माण और वेस्ट निष्पादन संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। वहीं, बैठक में जयप्रकाश नारायण वार्ड में जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के संदर्भ में पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने अग्रसेन उद्यान में व्यवसायिक भवन बनाने की जानकारी दी। वहीं, नक्षत्र उद्यान में दुकान निर्माण पर कांग्रेस पार्षदों ने विचार करने का प्रस्ताव रखा। बैठक के दौरान 20 पार्क के जीर्णोद्धार, शहर में प्रवेश द्वार, एलईडी क्रय करने संबंधी, सोलर पैनल, नेहरू कॉलोनी स्थित आवासीय भवनों की लीज नवीनीकरण, सम्पवेल निर्माण सहित प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिन्हें पारित भी किया गया।
कांग्रेस पार्षदों ने किया वॉक आउट
बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी के शब्दों को लेकर भाजपा पार्षद मनोज महलवार और ओमप्रकाश मोरछले ने विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि जब सभी प्रस्तावों पर परिषद में बगैर पक्ष रखे पास करना है, तो आप ही करिए। यह कहकर सभी पार्षद मीटिंग छोड़कर बाहर चल दिए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनिल दुबे ने कांग्रेस पार्षदों को समझाइश देकर शहर विकास के मुद्दों को लेकर बैठक में शामिल होने को कहा। जिसके बाग सभी कांग्रेस पार्षद दोबारा बैठक में शामिल हुए। नेताप्रतिपक्ष रोचलानी ने कहा कि हमने छह प्रस्तावों पर लिखित आपत्ति दर्ज कराई है। जिसमें वाचनालय को तोड़कर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने, निराश्रितों के लिए बने क्वार्टर को डिस्मेंटल करने से पहले वहां रहने वाले परिवारों को रहने की व्यवस्था, सीएमओ क्वार्टर पर बन रहे कॉप्लेक्स की नीलामी प्रक्रिया पूर्व में लगे करोड़ो के सोडियम लैंप के रख रखाव को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई है।
नगर के विकास के विषयों पर एकजुट होकर करे निर्णय- कमल पटेल
बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल ने कहा कि पार्षद अपनी बात अध्यक्ष को इंगित करते हुए रखे। बैठक में व्यक्तिगत आक्षेप से बचे। उन्होंने कहा कि नगर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए सभी पार्षद एकजुट होकर सहयोग करें। बैठक में नगर पालिक अध्यक्ष भारती कमेडिया, उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, सीएमओ कमलेश पाटीदार सहित सभी पार्षद मौजूद रहें।
शहीद स्मारक का होगा सौंदर्यीकरण, नदी को प्रदूषित होने से बचाया जाएगा
इस बैठक के दौरान शहर के मिडिल स्कूल ग्राउंड पर बने शहीद स्मारक के सौदर्यीकरण, शहर के सभी वार्डो में नगर पालिका या नजूल की भूमि आंगनबाड़ी केंद्र बनाने, शहर के सभी छह नालों से निकलने वाले गंदे पानी का ट्रीटमेंट करने के बाद नदी में शुद्ध पानी छोड़ने सहित विषयों को सर्वसम्मति से पास किया गया।

Source link