मध्यप्रदेश
Babedi complex in-charge made office at teacher’s house | बबेड़ी संकुल प्रभारी ने शिक्षक के घर पर बनाया दफ्तर: कलेक्टर ने छापामारा, संकुल केंद्र की 60 से अधिक सरकारी फाइलें जब्त – Bhind News

भिंड4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड कलेक्टर ने सरकारी दस्तावेजों को एक घर से पकड़ा।
भिण्ड जिले का बबेड़ी संकुल केंद्र छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर लंबे समय तक चर्चित रहा है। अब एक बार फिर से भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के दौरान यह स्कूल के प्राचार्य चर्चा में आ गया है। स्कूल प्राचार्य अपने ससुराल से स्कूल का सरकारी कार्यालय संचालित करवा रहे थे यहां पर स्कूल की महत्वपूर्ण 60 से अधिक फायदे जप्त की गई। यह छापेमारी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से संकुल प्रभारी को नोटिस थमाया गया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव स्वयं सूचना पर चतुर्वेदी नगर गली
Source link