यूक्रेन के खिलाफ रूस ने क्यों उतारे नेपाली गोरखा सैनिक? VIDEO से चौंकाने वाला खुलासा!

Nepalese Gurkhas fighting for Russia in Ukraine: यूक्रेन ने कुछ दिन पहले एक शख्स का वीडियो पोस्ट किया था, जो रूस के लिए लड़ते हुए पकड़ा गया था. ये शख्स न तो रूस का रहने वाला था और न ही रूसी सेना के द्वारा प्रशिक्षित किया गया था. ये शख्स नेपाल का रहने वाला था. यह रूसी सेना में शामिल होने और यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए भाड़े के सैनिक के रूप में आया था.
वीडियो में शख्स की पहचान बिबेक खत्री के रूप में हुई थी. उसने बताया कि रूसी सेना में शामिल होने के पीछे का मकसद सिर्फ पैसा कमाना था. हिमालय की गोद में बसे छोटे से देश में आबादी तेजी से बढ़ रही है और रोजगार की कमी हो रही है. बिबेक ने रूसी आधिकारियों को बताया कि, ‘मेरा परिवार संकट में है. मेरी मां काम नहीं कर पाती है, हमें पैसों की ज़रूरत है. इसलिए, मैं शामिल हुआ (रूसी सेना में शामिल होने के लिए), मेरे दोस्तों ने भाड़े के सैनिक के रूप में शामिल होने का सुझाव दिया था. मैं एक सफल आदमी के रूप में अपनी माँ के पास लौटना चाहता था. तो, मैं शामिल हो गया.’
‘मैं तो हिंदू धर्म को…’, अंजू के बड़े खुलासे, नसरुल्ला नहीं पहले पति की वजह से भागी थी पाकिस्तान
Bibek Khatri from Nepal, fighting on the Russian side, was taken prisoner by Ukrainian Armed Forces near Avdiivka.
He signed a contract with the Russian Ministry of Defense and served in one of the Russian Airborne Forces brigades.
Khatri openly admitted that he went to war to… pic.twitter.com/GlMmV5Hm94
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) October 19, 2023
किव पोस्ट ने दावा किया है रूस में नेपाल के राजदूत मिलन राज तुलाधर ने एक साक्षात्कार में बताया है कि, ‘खत्री अकेले नहीं हैं जिनको मॉस्को से आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. लगभग 200 से अधिक नेपाली नागरिक रूसी सेना में भाड़े के सैनिकों के रूप में सेवा दे रहे हैं.’
यूक्रेन के खिलाफ रूस के लिए युद्ध में लड़ते हुए कम से कम 6 नेपाली नागरिकों की मौत हो चुकी है. अब नेपाल सरकार पर अपने जवानों को वापस लाने के लिए जनता का दबाव पड़ने लगा है. हालांकि, विदेशों में लड़ने के लिए भर्ती किए जा रहे नेपाली युवा सिर्फ यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई तक ही सीमित नहीं हैं.
कई रिपोर्टों से पता चलता है कि नेपाली भाड़े के सैनिकों को यूक्रेन की ओर से रूस के खिलाफ भी लड़ रहे हैं. अब तो ये संभावना बढ़ गई है कि अपने ही देश के दो लोग दो विरोधी देशों के लिए लड़ते लड़ते एक दूसरे के सामने खड़े हो जाएंगे और बड़ी बात तो यह है कि दोनों को इस युद्ध से कोई लेना देना है.
.
Tags: Gurkha, Russia, Ukraine News, Ukraine war
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 20:38 IST